प्रिंटेड मार्कशीट एवं एकेडमिक कैलेंडर दुरुस्त करने को लेकर जेपीयू परीक्षा नियंत्रक से मिल दिया ज्ञापन
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
सामाजिक संगठन भारतीय युवा शक्ति संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष अमित नयन एवं महासचिव सद्दाब अहमद मजहरी ने स्नातक एवं स्नातकोत्तर के विभिन्न खंडों के प्रिंटेड मार्कशीट शीघ्रता पूर्वक महाविद्यालय में उपलब्ध कराकर छात्रों को आवंटित करने को लेकर जयप्रकाश विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर अशोक कुमार मिश्र से मुलाकात करते हुए उन्हें एक स्मारक पत्र सौंपा।
साथ हीं शैक्षणिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए परीक्षा नियंत्रक को विभिन्न सुझाव दिए। एकेडमिक व्यवस्था बेहतर करने के लिए विश्वविद्यालय तथा महाविद्यालय के कैंपस को पठन- पाठन के लिए बेहतर माहौल बनाने की परीक्षा नियंत्रक से अपील की।
संगठन के अध्यक्ष अमित नयन ने जयप्रकाश विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक को लगातार परीक्षा आयोजित कराने को लेकर परीक्षा नियंत्रक को धन्यवाद भी दिया। डिग्री सर्टिफिकेट एक माह के अंदर सभी छात्रों को उपलब्ध कराने की मांग की।
यह भी पढ़े
उत्तराखंड में सभी नागरिकों के समान अधिकार हो गए है,कैसे?
बस कुछ समय बाद पूरे देश में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागु होगा- उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़
पीएम मोदी के नेतृत्व से बहुत कुछ सीखा-इंडोनेशियाई राष्ट्रपति सुबियांतो
मेरा DNA भी भारतीय- प्रबोवो सुबियांटो, इंडोनेशियाई राष्ट्रपति
स्वर्गीय आशा शुक्ला को श्रद्धा सुमन अर्पित करते सभी की आँखें नम और दिल भारी था