सिटी मजिस्ट्रे  के माध्यम से  पीएम का सौंपा  ज्ञापन

सिटी मजिस्ट्रे  के माध्यम से  पीएम का सौंपा  ज्ञापन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

पत्रकार मुकेश चंद्राकर के परिवार को 1 करोड़ मुआवजा व सरकारी नौकरी की मांग

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, यूपी डेस्‍क:

छत्तीसगढ़ के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या के विरोध में भारतीय पत्रकार सुरक्षा कवच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंतरिक्ष तिवारी के नेतृत्व में सिटी मजिस्ट्रेट राजेश मिश्रा के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में मृतक पत्रकार के परिवार को 1 करोड़ रुपये मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की गई। साथ ही, पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष कानून बनाए जाने की मांग उठाई गई।

राष्ट्रीय अध्यक्ष अंतरिक्ष तिवारी ने कहा, “पत्रकार लोकतंत्र के प्रहरी हैं। मुकेश चंद्राकर की हत्या न केवल पत्रकारिता जगत पर, बल्कि पूरे लोकतंत्र पर हमला है। केंद्र सरकार को चाहिए कि पत्रकारों की सुरक्षा के लिए विशेष कानून बनाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो और पत्रकार बिना भय अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सकें।”

वरिष्ठ पत्रकार अजय श्रीवास्तव ने कहा, “मुकेश चंद्राकर की हत्या अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर सीधा हमला है। जब सत्य की आवाज को दबाने के लिए इस तरह के कृत्य किए जाते हैं, तो यह पूरे समाज के लिए खतरे की घंटी है। केंद्र सरकार को चाहिए कि मृतक के परिवार को न्याय और सहायता दोनों सुनिश्चित करे।”
शंकर श्रीवास्तव ने कहा, “पत्रकार समाज के हित में कार्य करते हैं। उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना सरकार की नैतिक जिम्मेदारी है। मुकेश चंद्राकर के परिवार को मुआवजा और सरकारी नौकरी मिलना उनके योगदान का सम्मान होगा।”

साजिद हुसैन ने कहा, “पत्रकार समाज की आवाज होते हैं। उनकी हत्या लोकतंत्र और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर गहरा आघात है। सरकार को चाहिए कि पत्रकारों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए।”रवि मौर्य ने कहा, “पत्रकारिता समाज का दर्पण है।

यदि पत्रकार ही सुरक्षित नहीं रहेंगे तो लोकतंत्र कमजोर पड़ जाएगा। केंद्र सरकार को पत्रकारों के खिलाफ बढ़ते हमलों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।”इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार दशरथ यादव, अनूप श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव सहित कई पत्रकार उपस्थित रहे।भारतीय पत्रकार सुरक्षा कवच ने स्पष्ट किया कि पत्रकारों की सुरक्षा के लिए संघर्ष जारी रहेगा और सरकार पर दबाव बनाया जाएगा कि मुकेश चंद्राकर के हत्यारों को सख्त सजा दिलाई जाए और पीड़ित परिवार को न्याय मिले।

यह भी पढ़े

मुख्यमंत्री   नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दौरान सिवान जिले के लिए किया कई योजनाओं का शिलान्‍यास

पटना पुलिस ने एनकाउंटर में दो अपराधियों को मार गिराया, एक दरोगा को भी लगी गोली

सारण पुलिस ने मकेर से 469.50 ली० विदेशी शराब बरामद कर 01 चार पहिया वाहन को किया गया जप्त 

रघुनाथपुर SBS कप 24/25 पर मुजफ्फरपुर ने जमाया कब्जा.देवरीया को हराकर बनी चैंपियन

मारपीट की घटना में एक महिला घायल  

Leave a Reply

error: Content is protected !!