गबन की गयी सरकारी राशि वसूलने को बीडीओ को ज्ञापन
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक के सोनौली पंचायत के वार्ड -6 में की गयी सरकारी राशि के गबन की वसूली को लेकर बीडीओ मशरक को ज्ञापन सौंपा गया। सोनौली गांव निवासी राजीव रंजन राम ने बताया कि सोनौली पंचायत के सोनौली गांव के वार्ड -6 में मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क और नल जल योजना की राशि गबन को लेकर प्राथमिकी 14 अगस्त 20 को दर्ज कराई गई है पर प्राथमिकी दर्ज होने के बाद भी राशि की वसूली नहीं की जा रही है।
जिससे वार्ड में विकास का कार्य बाधित हैं। उन्होंने कहा कि वार्ड -6 में नल जल योजना और नली गली कार्य कराने को लेकर 20 लाख की निकासी मई 2018 को कर ली गई। वहीं उनके शिकायत पर 14 अगस्त 2024 को बीडीओ मशरक के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई पर गबन किए रूपये की वसूली नहीं की गयी।
जिसको लेकर उन्होंने बीडीओ मशरक को फिर से शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने कहा राशि गबन के कारण पंचायत के वार्ड का विकास कार्य ठप्प पड़ा हुआ है।
यह भी पढ़े
बदल गया देश की पहली वंदे मेट्रो का नाम
प्रसिद्ध गणितज्ञ प्रोफेसर S.K. Mishra की 30 वीं पुण्य तिथि श्रद्धा पूर्वक मनाई गई
रघुनाथपुर में 75 सौ रुपए लूट के साथ होता है विकास योजनाओं का शुभारंभ
जूनियर राज्य चैंपियनशिप हेतु हाकी सिवान टीम घोषित
अविश्वास प्रस्ताव में बंगरा पंचायत के उप मुखिया की एक मत से चली गई कुर्सी
दिन दहाड़े उप मुखिया को अपराधियों ने मारी गोली, नाजुक हालत में भर्ती; आरा की घटना
पटना में अपसा के द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह 2024 आयोजित
हिन्दी दिवस पर प्रभु तारा स्कूल में कवि- सम्मेलन का आयोजन