Breaking

मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक घंटों चढ़ा रहा बिजली के टावर पर, लोगों ने सुरक्षित उतारा

मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक घंटों चढ़ा रहा बिजली के टावर पर, लोगों ने सुरक्षित उतारा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार)


जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र की पकड़ी पंचायत के पकड़ी गांव  का मानसिक रूप से विक्षिप्त एक युवक बंगरा बुजर्ग चंवर स्थित सैकड़ों फीट ऊंचे बिजली के टावर पर चढ़ गया ।

 

इससे न केवल पुलिस प्रशासन,ग्रामीण और परिजन परेशान रहे। जैसे ही ग्रामीणों ने विक्षिप्त युवक को बिजली टावर पर चढ़ा देखा। परिजनों और पुलिस को सूचित किया। सूचना के बाद त्रिलोकाहाता पुलिस चौकी के इंचार्ज शिवशंकर प्रसाद अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए।

 

पुलिस अधिकारी और ग्रामीण टावर पर से उतरने के लिए घण्टों मनाते रहे। आखिरकार विक्षिप्त युवक के बहन और पिता के घण्टों आग्रह करने पर करीब चार बजे शाम को विक्षिप्त युवक बिजली के टॉवर से उतर सका।

ग्रामीणों, परिजनों और पुलिस ने राहत की सांस ली। बताया जाता है कि तीन माह पूर्व हुई सड़क दुर्घटना में राजकिशोर के माथे पर चोट आ गई थी। तभी से वह युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त रहता है। मौके पर समाज सेवी बृजेश ठाकुर, आरिफ अली, प्रकाश कुमार, अभिमन्यु कुमार, आशीष कुमार, आनंद कुमार अंकित कुमार आदि ने टॉवर पर चढ़े युवक को उतारने में मदद की। युवक के टॉवर से उतरते ही परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गयी।

Leave a Reply

error: Content is protected !!