सीवान में 8 डिग्री से नीचे गिरा पारा,पछुआ हवा ने बढ़ाई कनकनी
सीवान में 224 कार्टून विदेशी शराब बरामद:दो ट्रक में भरकर ले जाए जा रहे थे खेप
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
सीवान में 2 दिनों से मौसम साफ है लेकिन धूप नहीं निकलने से लोग घरों में दुबके हुए है। यहां 8 डिग्री से नीचे पारा गिरने से कनकनी तेज हो गई है। हालाकी बीती रात पारा 7 डिग्री के आसपास पहुंच गया था। जिसकी वजह से रात्रि में लोग कड़ाके की ठंड से बेहाल थे। सुबह-सुबह घने कोहरे तो थे ही लेकिन जैसे-जैसे उजाला हुआ मौसम भी साफ हो गया लेकिन धूप नहीं निकलने से शहर की सारी सड़कें गीली हो गई। इधर कोहरे की वजह से रात्री में यहां की विजिबिलिटी 1 किलोमीटर रह गई है।
रात्रि के समय में राहगीरों को बहुत अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। राहगीरों को धीमी गति से सड़कों पर चलना पड़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत में हो रही बर्फबारी की वजह से पूरे जनवरी भर भीषण ठंड पड़ने का अनुमान है। वही आने वाले दिनों में रात्रि के समय 5 डिग्री से नीचे तापमान जाने की अनुमान लगाई गई है। बताते चलें कि सीवान में चना और मसूर में फूल आना शुरू हो गया है। अब धीरे-धीरे गेहूं के कल्ले फूटने लगे है। लेकिन ठंड की वजह से लोग अपने घरों से बाहर निकलने में काफी संकोच कर रहे है।
सुबह सड़कों पर बारिश जैसा नजारा
रात में पारा करीब 7 डिग्री तक पहुंचने के बाद कुहासे की वजह से सड़कों पर पानी जैसा नजारा देखने को मिल रहा है। लोग अपने-अपने घरों में अलाव जलाकर उसका सहारा ले रहे है। तो कई लोग अपने घरों में हीटर जलाकर गर्मी ले रहे है। बताते चलें कि भीषण ठंड की वजह से इलेक्ट्रॉनिक दुकानों पर हीटर तथा गीजर की बिक्री तेज हो गई है। शाम 5:00 बजते ही लोग शहर का सारा काम काज का निपटारा कर अपने घरों में पहुंचना पसंद कर रहे है। बढ़ती ठंड और शीतलहर की वजह से आम जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है।
जिला प्रशासन ने ठंड से बचाव के लिए किया निर्देश जारी
जिला प्रशासन ने ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के लोगों को ठंड से बचाव तथा गर्म कपड़े पहनने का निर्देश दिया है। हालांकि जिला प्रशासन के आश्वासन के बाद भी अब तक जगह-जगह पर अलाव की व्यवस्था नहीं कराई गई है। जिसकी वजह से आम जनमानस ठंड में ठिठुरने को मजबूर है। सीवान शहर के ललित बस स्टैंड स्टेशन रोड, कचहरी रोड, बबुनिया मोड़, जेपी चौक सराय मार्केट इत्यादि जगहों पर अलाव की व्यवस्था नहीं होने से राहगीर परेशान है।फ़ोटो: ठंड के वजह से सड़कों पर पसरा सन्नाटा 1 या दो की संख्या में दिख रहे राहगीर।
पारा गिरकर 7 डिग्री पर पहुंचा, आज भी धुंध रहने की संभावना
जिले में कड़ाके की ठंड बढ़ गई है। जिला पूरी तरह शीतलहर की चपेट में है। शुक्रवार को न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई।न्यूनतम तापमान 8 डिग्री की जगह 7 डिग्री पर पहुंच गया है। जबकि अधिकतम तापमान 20 डिग्री पर रहा। दिनभर आकाश में धुंध छाया रहा। इस वजह से धूप नहीं निकली। 11 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से इस वजह से कड़ाके की ठंड से जनजीवन अस्त व्यस्त रहा।
शनिवार को भी अधिकतम तापमान 21 डिग्री व न्यूनतम तापमान 8 डिग्री रहने की संभावना है। शनिवार के आकाश में धुंध छाया रहेगा। इसलिए धूप निकलने की संभावना नहीं है। वहीं रविवार को न्यूनतम तापमान 7 डिग्री रहने की संभावना है। हालांकि अभी अगले 5 दिनों तक ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।
इधर शीतलहर को देखते हुए नर्सरी से लेकर आठवीं क्लास तक स्कूलों में 6 जनवरी तक स्थगित कर दिया गया है। इस वजह से छोटे बच्चों को स्कूल जाने से राहत मिल गई है। हालांकि अभी भी हाई स्कूल व प्लस टू स्कूलों में बच्चे ठिठुरते हुए स्कूल जा रहे हैं।
हसनपुरा में अलाव के नाम पर की गई खानापूर्ति
हसनपुरा|इन दिनों ठंड जोरों पर है। इससे बचाव के लिए लोग विभिन्न जतन कर रहे हैं। लगातार बीते दिनों से सर्दी के प्रकोप से जहां सुबह व रात का पारा नीचे आ गया है। वहीं दिन का तापमान भी 7 डिग्री तक आ पहुंचा है। इन सर्द हवाओं व कंपकंपा देने वाली ठंड से बचाव के लिए अंचल प्रशासन द्वारा अलाव जलाने के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की गई।
जहां क्षेत्र के चौक-चौराहे सहित मुख्यालय परिसर में भी खानापूर्ति देखी जा रही है। जबकि शासन को ठंड शुरू होते ही अलाव की व्यवस्था करनी चाहिए। हद तो तब हो गई जब गुरुजवा जलालपुर स्थित हसनपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इस ठंड में मरीजों को ठिठुरते हुए देखा गया। अंचल प्रशासन द्वारा अलाव की व्यवस्था की गई थी, और न ही स्वास्थ्य प्रबंधक द्वारा इस ठंड में कोई व्यापार तैयारी की गई थी।
कूड़ा-करकट जला रहे हैं लोग
नगर पंचायत व अंचल प्रशासन द्वारा नगर व अंचल क्षेत्रों में अलाव जलाने के लिए कहीं भी लकड़ियों का इंतजाम नहीं किया है। इस कारण लोग अपने स्तर पर कूड़ा-करकट बीनकर अलाव जलाकर सर्दी से बचने के जतन कर रहे हैं। इसमें लोग कागज, प्लास्टिक तक जला रहे हैं, जो पर्यावरण में जहरीला धुआं छोड़ रही है।
सीवान में 224 कार्टून विदेशी शराब बरामद:दो ट्रक में भरकर ले जाए जा रहे थे खेप
सीवान पुलिस ने शनिवार की शाम चेक पोस्ट पर यूपी से बिहार में आ रहे दो ट्रक पर लदे 224 कार्टून विदेशी शराब के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के इस कार्रवाई के बाद शराब तस्करों में हड़कंप मच गई है। पकड़े गए शराब तस्करों की पहचान समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र के देवघा गांव निवासी स्व. रामचंद्र शाह का 36 वर्षीय पुत्र शत्रुघ्न साह, बेगूसराय जिले की खोदावनपुर थाना क्षेत्र के मशुराज गांव निवासी मंगल शाह का 26 वर्षीय पुत्र नरेश कुमार, पंजाब के पटियाला जिला के गंडेखेरी थाना क्षेत्र के रहने वाले दर्शन सिंह के 40 वर्षीय पुत्र लखबीर सिंह, साहिब सिंह का 60 वर्षीय पुत्र उरन सिंह के रूप में हुई है।
घटना सीवान जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के यूपी-बिहार धरनी छापर चेक पोस्ट का है। जिसके बाद मैरवा थाने की पुलिस ने चेकपोस्ट को पूरी तरह से नाकाबंदी कर दिया। इसके बाद यूपी की तरफ से आने वाली सभी गाड़ियों की गहन तलाशी शुरू कर दी।
इसी दौरान अपनी ओर आते हुए दो डीसीएम ट्रक को रोक कर जब तलाशी ली गई तो पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए। बता दें कि एक डीसीएम ट्रक में बाहर से आलू के बोरी के बीच में छिपाकर रखे ट्रिपल 999 ब्रांड की विदेशी शराब तथा दूसरी डीसीएम ट्रक में साइकिल का सामान के भीतर छुपा कर रखें विदेशी शराब बरामद किए गए। बताते चलें कि पुलिस ने एक ट्रक से जो आलू में छिपाकर रखा गया था 125 कार्टून शराब बरामद किया गया है। जबकि दूसरे ट्रक जो साइकिल के आड़ में छिपाकर ले जाया जा रहा था 99 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया गया है।
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
पुलिस की भारी सफलता हाथ लगने के बाद मैरवा थाने के थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना के अनुसार इसकी जानकारी मिली थी। पकड़े गए शराब की कीमत एक अनुमान के अनुसार 60 लाख से अधिक बताए जा रहे है। वहीं पकड़े गए शराब कारोबारी पंजाब तथा बिहार के समस्तीपुर और बेगूसराय जिले के रहने वाले है।
- यह भी पढ़े……..
- बिहार में शराबबंदी एक बहुत ही अच्छी पहल, समाज को जागरूक करने की जरूरत
- सीवान के पचरुखी में ट्रेन से गिरा युवक चल रहा है इलाज
- NRI सम्मेलन:38 देशों के 900 एनआरआई इंदौर पहुंचे.
- आओ इस ठंड बन जाए किसी की उम्मीद की चादर