मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का हुआ आयोजन
श्रीनारद मीडिया दरौली अमित कुमार
सीवान जिले के दरौली थाना क्षेत्र के डुमरहर ग्राम में नागेंद्र मिश्रा के आवास पर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मंगल पांडेय ने मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत कमलश में मिट्टी एकत्रित किया। आजा हिंद फौज में लेफ्टिनेंट रहे स्वतंत्रता सेनानी राममोहन प्रसाद श्रीवास्तव जी के आवास पर उनके भतीजा जेता वर्मा उर्फ भोलू बाबू को सम्मानित कर स्वतंत्रता सेनानी के आंगन की मिट्टी आदर पूर्वक लिया गया ।
जिस मिट्टी का उपयोग स्वतंत्रता सेनानी एवं शहीदों के सम्मान में दिल्ली में बन रहे अमृत उद्यान के निर्माण कार्य में किया जाएगा ।
इस कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष संजय पांडे, मनोज कुमार सिंह, प्रो0 अभिमन्यू सिंह, राहु तिवारी, दयाराम राय, धुरंधर राय, भूषण सिंह, बिटु सिंह, भूपेश पासवान, आशुतोष पांडे, अक्षत अखौरी, स्कंद वर्मा एवं वरिष्ठ भाजपा नेताओं के साथ कलश में मिट्टी संग्रहित किया ।
यह भी पढ़े
अश्लील गायन के विरुद्ध हमें आंदोलन छेड़ना होगा–नीतू कुमारी नूतन
जल जीवन योजना के तहत कोहड़ा हाई स्कूल में किया गया वृक्षारोपण
763 सांसदों के पास करीब 30 हजार करोड़ की संपत्ति-एडीआर
आपराधिक घटना को अंजाम देने जा रहे अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार