पंचायत के मेधावी छात्र,छात्राओं को पुरूस्कृत किया जायेगा : मुखिया श्रीराम
# मुखिया ने निर्णय लिया है कि पंचायत के सभी मैट्रिक,इंटर के टॉप छात्र छात्रा को सम्मानित किया जायेगा
श्रीनारद मीडिया,मनोज कुमार तिवारी,जलालपुर,सारण (बिहार)
सारण जिले के जलालपुर प्रखंड अंतर्गत भटकेशरी पंचायत के मुखिया ने निर्णय लिया है कि मेरे पंचायत के मैट्रिक, इंटर में अच्छे अंक लाने वाले छात्र,छात्राओं को पंचायत में सम्मानित किया जायेगा। पंचायत के मुखिया श्री राम राय ने रूसी गांव निवासी कुन्दन कुमार को मिठाई खिलाने एवं शुभकामना देने उनके घर गये थे।बताते चलें कि राजेंद्र महाविद्यालय छपरा से इंटर कॉमर्स में 500 सौ में 432 अंक लाकर प्रखंड का नाम रौशन किया है.
छात्र रूसी गांव निवासी कुमुद चंद्र वर्मा का पुत्र कुंदन कुमार बताया गया । पंचायत के मुखिया श्री राम राय सहित आम लोगों ने इनके सफलता पर खुशी जाहिर की है। मुखिया श्री राय ने पत्रकारों को बताया कि मेधावी छात्रों को पंचायत में है सम्मानित करने का कार्य करूंगा एवं उनके आगे की पढ़ाई में किसी भी प्रकार के बाधा पर हर संभव मदद भी किया जायेगा जिससे पढ़ाई करने वाले बच्चों में उत्साह बना रहे। मुखिया ने भरोसा दिया की मेधावी छात्रों का पंचायत स्तर पर पहचान की जा रही है जिसे समय पर उन्हें सम्मानित किया जा सके। वही कुंदन है बताया कि आगे की पढ़ाई चार्टर्ड अकाउंटेंट करने की इच्छा जाहिर की हैं।
वही राजेंद्र महाविद्यालय के कॉमर्स के हेड ऑफ डिपार्टमेंट प्रोफ़ेसर लक्ष्मण सिंह ने बताया कि मेधावी छात्रों के लिए कॉमर्स बहुत ही सरल एवं सहज विषय है।
इसे भी पढ़े…
- बिजली के तार व पोल के टूटने से धरहरा कला गांव में एक सप्ताह से बिजली गुल,उपभोक्ताओं में आक्रोश.
- मुखिया पूनम कुमारी ने सैकड़ों की संख्या में लोगों के साथ कोरोना का टीका लगवाया.
- स्वेज नहर 7 हजार किमी के सफर को महज 200 किमी में बदल देती है,कैसे?
- बिहार में किशोरी को अगवा कर किया गैंगरेप.