रूट केयर फाउंडेशन के द्वारा ब्रह्मा स्थान में मेधावी प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन

रूट केयर फाउंडेशन के द्वारा ब्रह्मा स्थान में मेधावी प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

सीवान जिले के भगवानपुर प्रखंड के ब्रह्म स्थान गांव के ब्रह्मेश्वर मंदिर के परिसर में मेधावी प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन रूट केयर फाउंडेशन के द्वारा किया गया। इनके रूट संस्था के संस्थापक डॉ मंजीत पांडे जी को इस महती कार्य के लिए साधुवाद। आईआईटी का इंट्रेस इग्जाम में ऑल इंडिया में 10 स्थान लाने वाले सिवान के सिकंदरपुर निवासी विवेक कुमार त्रिवेदी को सम्मानित किया गया।

बिहार बोर्ड एवं सीबीएसई बोर्ड में 80 से ऊपर अंक लाने वाले प्रतिभाशाली छात्र एवं छात्राओं को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर प्रेरणा के साथ सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह में डॉ आशुतोष दिनेन्द्र ने समाज के इन होनहार छात्र एवं छात्राओं को जीवन में सफल होने के लिए सफलता का मूल मंत्र बताया ।

साथ ही नशा मुक्त समाज के निर्माण के लिए सभी को नशा न करने के लिए हाथ उठाकर संकल्पित कराया तथा अभिभावकों और बड़ों का आदर करने के लिए प्रेरित किया गया। मेहनत ,अनुशासन, राष्ट्रीय चरित्र पर विशेष बल देकर राष्ट्र के प्रति समर्पित भावना से कार्य करने की प्रेरणा एवं अच्छी पुस्तक पढ़ने की प्रेरणा दी गई।

रूट केयर फाउंडेशन के द्वारा इस अवसर पर अपने अतिथि डॉ रामेश्वर कुमार, डॉ आशुतोष दिनेन्द्र, डॉ सुमित रंजन, डॉ मुकुंद पाठक, पाठक आईएएस के निर्देशक गणेश दत्त पाठक, एसडीओ वाहिद अंसारी, भगवानपुर के थानाध्यक्ष श्री पंकज कुमार को अंग वस्त्र देकर सम्मानित भी किया गया। वही कार्यक्रम का संचालन आदरणीय सुजीत पांडे जी ने किया।

अंकित मिश्र बाबा ,श्री राकेश तिवारी, श्री भास्कर कुमार एजाज जी, उर्मिला जी, गोल्डन शाही सहित भारी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित थे। इस अवसर पर रुटकेयर फाउंडेशन के सदस्यों ने सक्रिय भूमिका निभाई।

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!