दिल्ली के मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता से मिलकर बिहारवासियों के हित की बात की : डॉ धनंजय गिरि
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार)::
बिहार दिवस के अवसर पर देश की राजधानी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता डॉ. धनंजय गिरि ने बिहार प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री दिलीप जायसवाल के साथ दिल्ली की मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता से मुलाकात की। इस मुलाकात में बिहार की गौरवशाली परंपरा के अनुसार दिल्ली के मुख्यमंत्री का अभिवादन किया गया।
मुलाकात के संदर्भ में डॉ. धनंजय गिरि ने बताया कि समृद्ध विरासत और क्रांति एवं शांति की भूमि बिहार के स्थापना दिवस के अवसर पर वे मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता से मिले। मुख्यमंत्री ने बिहार दिवस की शुभकामनाएं और बधाई दी।
इस शिष्टाचार मुलाकात के दौरान डॉ. धनंजय गिरि ने दिल्ली में रहने वाले बिहारवासियों, विशेष रूप से पूर्वांचल के लोगों की समस्याओं और उनके हितों को लेकर चर्चा की। उन्होंने पूर्वांचल सहित बिहार की संस्कृति को बढ़ावा देने और लोक महापर्व छठ के आयोजन के संबंध में दिल्ली सरकार से हर संभव सहायता की मांग की।
डॉ. गिरि ने यह भी कहा कि दिल्ली में रहने वाले बिहारवासियों को उनके सांस्कृतिक और सामाजिक अधिकारों का संरक्षण मिलना चाहिए। इस मुलाकात से बिहारवासियों के हितों के लिए एक नई दिशा और उम्मीद की किरण जागृत हुई है।
यह भी पढ़े
एसएससी घोटाला: पुलिस के हाथ लगे मास्टरमाइंड, किया चौंकाने वाला खुलासा
शिक्षक से लूट मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार
वर्ग 3 से 8 के उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य शुरू।
पुलिस टीम द्वारा जुगराज सिंह उर्फ जोगा हत्याकाण्ड किया सफल अनावरण
अतीत की गोद में सोए तालाब और बावड़ियाँ: बस पानी ही नहीं, कहानियों का खजाना : डॉ. सत्यवान सौरभ