Met Gala में आलिया भट्ट ने 1 लाख मोतियों से सजी ड्रेस पहनी, जानिए किसने डिजाइन किया ये खूबसूरत गाउन


Alia Bhatt in Met Gala 2023: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने मेट गाला 2023 में धासूं डेब्यू किया. आलिया ने अपने लुक से सबका दिल जीत लिया. जब वो रेड कार्पेट पर उतरीं तो सब देखते रह गए. उनका लुक इतना खूबसूरत और हसीन था, कि आपकी भी उनसे नजर नहीं हटेगी. इस आउटफिट को बानने के पीछे कितनी मेहनत लगी, एक्ट्रेस ने खुद इसके बारे में बताया.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

आलिया भट्ट का मेट गाला लुक

आलिया भट्ट ने अपना मेट गाला लुक फैंस के साथ शेयर किया. मोतियों से बनी ये ड्रेस बेहद खूबसूरत है. आलिया ने इसे पहनकर और भी ज्यादा खूबसूरत बना दिया. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर फोटोज पोस्ट कर लिखा, मेट गाला – कार्ल लेगरफेल्ड: ए लाइन ऑफ ब्यूटी. मैं हमेशा प्रतिष्ठित चैनल ब्राइड्स पर मोहित रहा हूं. सीज़न दर सीज़न, कार्ल लेगरफेल्ड की प्रतिभा सबसे नवीन और विस्मयकारी आउटफिट में चमक गई.

जानिए किसने डिजाइन किया ये खूबसूरत गाउन

आलिया भट्ट ने बताया 1 लाख मोतियों को लगाकर उनके आउटफिट में कढ़ाई किया गया है. ये ड्रेस भारत में पूरी तरह से डिजाइन किया गया. एक्ट्रेस ने लिखा, मेरा लुक आज रात इससे प्रेरित था और विशेष रूप से सुपरमॉडल क्लाउडिया शिफर के 1992 के चैनल ब्राइडल लुक से. मैं कुछ ऐसा करना चाहती थी जो प्रामाणिक लगे. और गर्व से भारत में निर्मित. 100,000 मोतियों से बनी कढ़ाई @prabalgurung द्वारा प्यार का श्रम है. मुझे अपने पहले मेट के लिए आपको पहनकर बहुत गर्व हो रहा है.

यूजर्स के कमेंट

आलिया भट्ट के लुक को देखकर फैंस प्यार बरसा रहे है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, ले गई, ले गई, दिल ले गई. एक यूजर ने लिखा, आप बहुत सुंदर और करिश्माई दिख रही है. एक यूजर ने लिखा, व्हाइट में बिल्कुल आश्चर्यजनक लग रही है. एक यूजर ने लिखा, अप्सरा हो या परी हो. कई यूजर्स इसपर रेड हारट इमोजी बना रहे है.




Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!