Met Gala 2023: प्रियंका चोपड़ा का मेट गाला 2023 लुक इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस को पीसी का ये हॉट लुक काफी ज्यादा पसंद आ रहा है.
एक्ट्रेस ने रेड कार्पेट के लिए ब्लैक कलर का थाई-हाई स्लिट गाउट पहना था, जिसमें वह कहर ढा रही थी. उनके साथ निक जोनस भी मौजूद थे.
बता दें कि प्रियंका ने मेट गाला के रेड कार्पेट पर मशहूर डिजाइनर वैलेंटिनो का ब्लैक गाउन पहना था. इसके साथ ही उन्होंने डायमंड नेकलेस पहना था, जिसकी कीमत 2.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी 204 करोड़ रुपए है.
प्रियंका की ड्रेस पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, कातिलाना अदाएं. दूसरे यूजर ने लिखा, प्रियंका चोपड़ा स्टिनिंग लग रही है.
प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर अभी तक अपनी फोटोज शेयर नहीं की है, लेकिन उन्होंने ड्रेसिंग रूम में तैयार होने की कुछ फोटोज अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की, जो काफी वायरल हो रहे हैं.
इससे पहले भी प्रियंका चोपड़ा कई बार मेट गाला में नजर आ चुकी है. इस साल ये फंक्शन न्यूयॉर्क में आयोजित किया गया. जिसमें आलिया भट्ट भी शामिल हुई.
वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा लव अगेन और वेब सीरीज सिटाडेल में नजर आई. इसके अलावा एक्ट्रेस फरहान अख्तर के निर्देशन में बनी फिल्म जी ले जरा में नजर आएंगी. फिल्म में आलिया भट्ट और कटरीना कैफ भी मुख्य भूमिका में होंगी.