मौसम विभाग का अलर्ट, ठंड के बीच होगी बारिश.
पछुआ हवा बहने से बिहार में गलन के साथ बढ़ी ठंड.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। पहाड़ों में हिमपात का दौर जारी है। इस बीच, देश के कई हिस्सों में बारिश का भी अनुमान है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आइएमडी) ने सोमवार को तमिलनाडु के तटीय इलाकों में बुधवार तक बारिश का अलर्ट जारी किया है। चेन्नई और आसपास के जिलों में सोमवार को मध्यम से भारी बारिश हुई, जबकि कई तटीय क्षेत्रों में भी भारी बारिश दर्ज की गई है। आइएमडी के अधिकारियों ने कहा कि आने वाले दिनों में तिरुवल्लुर जिले के एक या दो स्थानों पर भी भारी बारिश होगी।
शहर के कई हिस्सों में बारिश के बाद चेन्नई में पारा में गिरावट दर्ज की गई और न्यूनतम तापमान 22.7 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया, जो औसत 29.3 डिग्री सेल्सियस से बहुत कम है। चेन्नई के मौसम विज्ञान उप महानिदेशक बालचंद्रन ने कहा कि उत्तरी तटीय क्षेत्र और पुडुचेरी में कुछ स्थानों पर मध्यम बारिश जारी रह सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य के कई क्षेत्रों में भी मंगलवार को मध्यम बारिश होगी। बयान में कहा गया है कि निचले स्तर पर तेज पुरवाई और ऊपरी स्तर पर पश्चिमी हवाओं ने राज्य में बारिश शुरू कर दी है।
देश के इन राज्यों में भी बारिश का है अनुमान
साथ ही मौसम विभाग ने कहा कि 17 जनवरी तक तटीय आंध्र प्रदेश में बरसात की संभावना है। पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में वर्षा हो सकती है। वहीं, अगले 4-5 दिनों के दौरान रायलसीमा, तमिलनाडु और केरल में बारिश हो सकती है। आइएमडी ने ओडिशा, झारखंड और पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में भी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
देश के इन राज्यों में घने कोहरे के साथ पड़ेगी कड़ाके की ठंड
मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के दौरान दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ने का अनुमान जताया है। इसके अलावा आने वाले दिनों में दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान में रात और सुबह के समय घने से बेहद घना कोहरा छा सकता है।
पटना सहित पूरे बिहार में सोमवार की सुबह कोहरा और गलन वाली ठंड से सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. आज से प्रदेश में गलन वाली ठंड शुरू हो गयी है,पटना में सोमवार को मौसम साफ रहने पर पछुआ हवा के चलने से कनकनी बढ़ गयी. दिन में धूप निकली, लेकिन उसका असर नहीं है. पछुआ हवा के चलने से लोग ठंड से सिहुरते रहे. हवा चलने की वजह से लोग बाहर निकलने से परहेज किये. मौसम के साफ होने से न्यूनतम तापमान में कमी हो रही है.
धुंध में कमी आने के बावजूद रविवार को भी पटना एयरपोर्ट से विमान परिचालन पर उसका असर दिखा. पटना से आने जाने वाले चार जोड़ी विमान रद्द रहे. इनमें तीन दिल्ली जबकि एक कोलकाता से आने जाने वाला था, जबकि पांच विमान देर से आये और गये. इनकी देरी 16 मिनट से दो घंटे 17 मिनट तक रही. सर्वाधिक देरी से गो एयर की बेंगलूरु वाली फ्लाइट जी8 273 आयी गयी. यह निर्धारित समय दोपहर 2:45 बजे की जगह शाम 4:57 बजे बेंगलूरु के लिए उड़ी.
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, बिहार के कई जिलों में शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी और घना कोहरा छाया रहेगा, इसके साथ ही गलन वाली ठंड पड़ेगी.
- यह भी पढ़े……
- बरवा चित्रगुप्त मन्दिर में लगा होमियोपैथिक स्वास्थ्य शिविर
- शादी करने के लिए होटल बुलाया, वहां रेप किया और 30 हजार लेकर फरार हो गया प्रेमी
- क्या इलाज का विकल्प है टेलीमेडिसिन?
- सहरसा में बैंक कर्मी से लूट का हुआ पर्दाफाश