मौसम विभाग ने गुलाब चक्रवात को लेकर जारी किया अलर्ट, तेज हवा के साथ होगी बारिश
श्रीनारद मीडिया ,पटना (बिहार)
बंगाल की खाड़ी में चक्रवातीय गुलाब की वजह से बिहार के 28 जिलों में अगले 48 घन्टे के लिए तेज हवा के साथ बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है।
जिन जिलों में अलर्ट जारी किया गया है उनमें -भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़िया और दक्षिण मध्य बिहार के पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय और जहानाबाद, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद और अरवल उत्तर पश्चिम बिहार के पश्चिम चंपारण, सीवान, सारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज और उत्तर मध्य बिहार के सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर के लिए अलर्ट जारी।
यह भी पढ़े
सीवान सदर प्रखंड के सियाड़ी, सरावें, पिठौरी, मकरियार, धनौती और चनौर पंचायत चुनाव का रिजल्ट जारी
बारिश ने उजाड़ा इस पीड़ित परिवार का घर, अब खुले में रहने को मजबूर
विधवा बहु के लिए दत्तक दुल्हा खोज की शादी ,20लाख के आभूषण लेकर बहु दुल्हे हुए फरार