मौसम विज्ञान ने चक्रवाती यास से बचने हेतु जारी किया निर्देश

मौसम विज्ञान ने चक्रवाती यास से बचने हेतु जारी किया निर्देश

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, बैकुंठपुर, गोपालगंज (बिहार):

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के द्वारा चक्रवाती तूफान यास से बचाव हेतु राज्य के सभी जिलों के सभी किसान भाइयों , मछुआरों , नाविकों एवं पशुपालकों के साथ-साथ आम नागरिकों से अनुरोध करते हुए कहा है कि सभी लोग अपने अपने घरों में ही रहे। अनावश्यक घर से बाहर ना निकले । इन दिनों अपने आवास के ऊपरी तलों की अपेक्षा भूतल तल पर ही रहे । रेडियो टीवी पर मौसम के साफ होने से संबंधित संदेश प्रसारित होने का इंतजार करें । पुराने और क्षतिग्रस्त भवनों के साथ-साथ पेड़ के नजदीक आश्रय लेने से बचें । बिजली और टेलीफोन के खंभों के नीचे नहीं खड़े हों। खंभों के गिरने से शारीरिक क्षति हो सकती है । घर के बाहर होने पर किसी छतदार मकान में आश्रय लें ।जबकि इन दिनों में ऊंची इमारत वाले क्षेत्रों में शरण लेने से परहेज करें ।
बिजली एवं टेलीफोन के खंभों के नीचे कदापि शरण नहीं लें । क्योंकि उनके वृक्ष एवं बिजली के खंभे आसमानी बिजली को अपनी ओर आसानी से आकर्षित करते हैं । अगर पैदल जा रहे हो, तो धातु से बने डंडी वाले छातों का उपयोग ना करें। खुले आकाश में रहने की स्थिति में ऊंचे स्थलों को छोड़कर नीचे स्थल का ही चयन करें । एक साथ कई आदमी इकट्ठे ना हो । इकट्ठे होने की स्थिति में यह ध्यान रखें कि 2 लोगों की बीच की दूरी कम से कम 15 फीट हो । यदि घर में नल का पानी हो तो पानी का नल, टेलीफोन , फ्रिज आदि को नहीं छुए । इन बताए गए निर्देशों का पालन कर आम जनों का जीवन का बचाव आसानी से किया जा सकता है।

 

आपदा प्रबंधन गोपालगंज ने जारी किया एलर्ट

श्रीनारद मीडिया, बैकुंठपुर, गोपालगंज (बिहार):

जिला आपदा प्रबंधन शाखा गोपालगंज के अपर समाहर्ता के द्वारा जिले के सभी अंचल पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को यश चक्रवात के प्रभाव से संबंधित, मौसम विज्ञान केंद्र पटना के द्वारा जारी किए गए अलर्ट के विषय मे जानकारी देते हुए कहा गया है कि यश चक्रवात के कारण बिहार के विभिन्न जिलों में दिनांक 27 म्ई 2021 से 30 म्ई 2021 तक बृजपात, तेज चमक ,धूल भरी आंधी एवं तेज वर्षा होने की संभावना जताई गई है। ऐसी स्थिति में पेड़ों का उखड़ना बिजली आपूर्ति बाधित होना जिले के निचले भागों में जलजमाव आदि की समस्या उत्पन्न होने की भी संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। उक्त विषय में यह निर्देश दिया गया है इस विषय को अति गंभीरता से देखते हुए क्षेत्र के अंतर्गत ध्वनि विस्तारक यंत्र से संभावित चक्रवात की विभिषिका का प्रचार- प्रसार करते हुए आम जनमानस को चक्रवात की अवधि में बाहर नहीं निकलने का सुझाव दिया जाए। उक्त अवधि में किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटती है तो उससे निपटने के लिए पूरी तैयारी प्रशासन के द्वारा पहले ही कर ली जाए जिससे जान माल की क्षति से बचाया जा सके।

 

यह भी पढ़े

 

 शर्मनाक वारदात,   डायन बताकर दो नाबालिग लड़कियों को अर्धनग्न कर पीटा, बाल काटे

छुट्टी पर गांव आये सीआरपीएफ जवान की गोली मारकर हत्या 

मुंडन कार्यक्रम से लौट रही नाबालिग को कार में अगवा कर रेप

नहीं जी सके साथ तो जमाने से हो गए जुदा, एक ही फंदे से झूल गये प्रेमी प्रेमिका

महिला तहसीलदार ने भाई की शादी में जमकर नाचीं, उड़ाई लॉकडाउन की धज्जियां

मां ने प्रेमी संग मिलकर किया 26 साल के बेटे का कत्ल

*काशी में भगवान नरसिंह की मनायी गयी जयंती*

Leave a Reply

error: Content is protected !!