*विश्व पर्यावरण दिवस पर महानगर कांग्रेस कमेटी ने आयोजित किया पौधारोपण कार्यक्रम, सम्मनित हुए माली और सफाईकर्मी*

*विश्व पर्यावरण दिवस पर महानगर कांग्रेस कमेटी ने आयोजित किया पौधारोपण कार्यक्रम, सम्मनित हुए माली और सफाईकर्मी*

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

*श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी*

*वाराणसी* / शहर के शिवाला क्षेत्र स्थित रत्नाकर पार्क में कांग्रेस महानगर कमेटी के कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ नेता अजय राय के नेतृत्व में पौधारोपण किया और वहां कार्य करने वाले माली और सफाईकर्मियों को सम्मानित भी किया। इसके पहले पर्यावरण दिवस की सुबह पर्यावरण संरक्षण का संकल्प हेतु वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक अजय राय अपने लहुराबीर स्थित आवास से कांग्रेसजनों संग साईकिल चलाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए विभिन्न मार्गों से होते हुए शिवाला स्तिथी रत्नाकर पार्क पहुँचे। पौधारोपण के बाद रत्नाकर पार्क में बागवानी करने वाले मालीगण संतोष कुमार साहनी, देवी लाल प्रजापति, संदीप यादव, शिवनाथ व एरिया सुपरवाइजर शिवाला बसन्त कुशवाहा को अंगवस्त्रम व माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजय राय ने कहा की वृक्षारोपण व पर्यावरण संरक्षण,साइकिल चलाना, सकारात्मक गतिविधियों के लिए एकसाथ कार्य करने की एक पहल है। वृक्षारोपण के माध्यम से आसपास के वातावरण को सुन्दर बनाने और साफ-सफाई, पानी की बचत, बिजली का कम प्रयोग, जैविक और स्थानीय खाद्य पदार्थों का उपयोग,जन-जीवन की सुरक्षा आदि बहुत फायदे है। प्राकृतिक सुन्दरता को सदैव के लिए बनाए रखना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है।उन्होंने बताया की आज हम लोगों ने बागवानी करने वाले मालीगणों, सफाई कर्मचारियों का सम्मान किया है। यह लोग निरन्तर सेवा कार्य,देख-रेख,वृक्षों को संरक्षित करते है। यह लोग समाज मे प्रेरणा के रूप में है। हमलोगों को स्वम् पर्यावरण के लिए सचेत रहना होगा। उन्होंने आगे कहा कि काशी में अन्य कई पार्क है जो जर्जर अवस्था है में है। तो कई जगह अव्यवस्था फैली हुई है। सरकार पर्यावरण के प्रति जागरूक पहल नही कर रही है। हम सरकार से मांग करते है की काशी में जितने भी पार्क जर्जर अवस्था मे पड़े है, जहाँ अव्यवस्था फैली है उसे तत्काल दुरुस्त कर सुंदरीकरण कराया जाए , जिससे आमजनों को राहत मिले। खासकर सभी पार्को में पेयजल,शौचायल की व्यवस्था जरूर होना चाहिए।काम कागजो पर नही बल्कि धरातल पर होना चाहिए।उक्त कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, वरिष्ठ नेता ओमप्रकाश ओझा, मनीष मोरोलिया, फसाहत हुसैन बाबू, प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस चंचल शर्मा, प्रदेश महासचिव किसान कांग्रेस पंकज सिंह डब्लू, प्रदेश महासचिव अल्पसंख्यक विभाग शफक रिजवी, विकास दुबे, रोहित दुबे, अनुभव राय, प्रिंस चौबे, विनीत चौबे, अफसर खान, इमाम रजा, किशन यादव, अखिल सिंह, अभिषेक चौरसिया, रामजी गुप्ता, राज जयसवाल, रोहित केशरी, विनय शर्मा, नरेन्द्र सिंह, आशु शर्मा, मुन्ना पाण्डेय आदि लोग उपस्थिति रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!