ऐप पर पढ़ें
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 में अभी तक प्वॉइंट्स टेबल का जो हाल है, उसमें यह अंदाजा लगा पाना मुश्किल है कि कौन सी चार टीमें प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करेंगी। हर मैच के साथ ही प्लेऑफ की जंग और ज्यादा रोमांचक होती जा रही है। रविवार को राजस्थान रॉयल्स को मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। रविवार को पहला मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया, जिसमें 200+ टारगेट को सफलतापूर्वक पंजाब किंग्स ने हासिल किया और दूसरा मैच राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया, जहां 200+ टारगेट मुंबई इंडियंस ने हासिल कर डाला। 30 अप्रैल को खेला गया मुंबई इंडियंस का मैच रोहित शर्मा के लिए बहुत खास था, क्योंकि वह अपने जन्मदिन के दिन खेलने उतरे थे। मुंबई इंडियंस टीम ने कप्तान रोहित को जीत का खूबसूरत तोहफा दिया। मैच के बाद रोहित ने स्टेडियम में एक फैन के फोन से सेल्फी ली, लेकिन उसे फोन वापस करना भूल गए।
दरअसल रोहित भूले नहीं थे, बल्कि फैन को चिढ़ा रहे थे। पवेलियन लौटते हुए रोहित रुके और फिर फैन के साथ सेल्फी क्लिक की। फैन का फोन लेकर रोहित ने यह सेल्फी खुद ही क्लिक की और फिर फोन वापस किए बिना ही आगे बढ़ गए।
रोहित को गलत तरीके से दिया आउट, अंपायरों की नाकामी कैमरे में कैद?
IPL के इतिहास में जो अब तक नहीं हुआ, वह 1000वें मैच वाले दिन हो गया
फैन को लगा कि रोहित उनका फोन लेकर देना भूल गए और आगे बढ़ गए और पीछे से फोन-फोन चिल्लाने लगा। फिर क्या था, रोहित रुके और फैन को उसका फोन वापस किया। यह वीडियो मुंबई इंडियंस ने शेयर किया है।