ऐप पर पढ़ें
मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच मार्क बाउचर ने कहा कि प्रमुख गेंदबाजों के समय रहते फिट नहीं होने पर उनकी टीम विकल्प तलाशेगी। पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, जोफ्रा आर्चर और झाय रिचर्डसन के इस सत्र में नहीं खेलने के बावजूद प्लेऑफ तक पहुंची। एलिमिनेटर मैच भी जीता, लेकिन उसे दूसरे क्वॉलिफायर में गुजरात टाइटंस के हाथों हार का सामना करना पड़ा और टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई।
साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज मार्क बाउचर ने कहा कि टीम के प्रदर्शन की समीक्षा बाद में की जायेगी, क्योंकि वह अभी विवादों को जन्म नहीं देना चाहते। उन्होंने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ”कई चीजों पर बात करनी होगी, लेकिन अभी कुछ कहना बेवकूफी होगी। हमें आत्ममंथन करना होगा। जज्बाती हुए बिना कुछ अच्छे क्रिकेटिया फैसले लेने होंगे, लेकिन जब सब कुछ शांत हो जाएगा और हमें फिटनेस के मामले में कुछ खिलाड़ियों के भविष्य के बारे में पता चल जाएगा।”
ये भी पढ़ेंः ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए कल हो सकते हैं वेन्यू फाइनल, ये है BCCI का प्लान
बाउचर ने आगे कहा, ”हमारे पास गेंदबाजी में दो स्टार खिलाड़ी नहीं थे। हमने इसकी भरपाई करने की भरसक कोशिश की। उम्मीद है कि वे फिट हो जाएंगे। अगर नहीं होते तो हमें विकल्प देखने होंगे।” उन्होंने कहा कि बुमराह और आर्चर के बिना मुंबई इंडियंस के लिए बहुत कठिन था। बाउचर बोले, ”बुमराह उपलब्ध नहीं थे। जोफ्रा भी नहीं और ये दोनों शानदार गेंदबाज हैं। ऐसे गेंदबाजों के बिना आक्रमण कमजोर तो होना ही था। मैं किसी पर दोष नहीं मंढ रहा। खेल में चोट लगती रहती है और इसका सामना करना पड़ता है।”