बिहार के गया में माइक्रो फाइनेंस बैंक में लूट, बैंक डायरेक्टर समेत 3 को मारी गोली, मचा हड़कंप!
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के गया में अपराधियों ने एक बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों ने लूट के दौरान विरोध करने पर तीन लोगों को भी गोली मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया है. मामला गया जिले के बुनियादगंज थाना क्षेत्र के खंजाहापुर स्थित एक माइक्रोफाइनेंस बैंक का है. फिलहाल घायलों का इलाज मगध मेडिकल अस्पताल में किया जा रहा है. वहीं लूट की घटना वहां लगे सीसीटीवी में भी कैद हो गई.
फिलहाल पुलिस सीसीटीवी के आधार पर सभी अपराधियों की पहचान में जुट गई है.बता दें, आज सुबह 10:30 बजे माइक्रोफाइनेंस बैंक समय से खुली थी कि 5 से 6 की संख्या में रहे नकाबपोश अपराधी बाइक से पहुंचे और बैंक में घुसकर हथियार के बल पर सभी को बंधक बना लिया.
वहीं काउंटर में रखें 3 लाख भी लूट लिए, लूट कर फरार होने के दौरान जब बैंककर्मी व कुछ ग्रामीण इसका विरोध करने लगे तो बैंक के बाहर भगाने के दौरान अंधाधुंध फायरिंग करना भी शुरू कर दिया.इस दौरान निजी बैंक के डायरेक्टर रणविजय कुमार को भी सीने में गोली लग गई जबकि दो अन्य ग्रामीण को भी गोली लग गई है. फिलहाल तीनों का इलाज मगध मेडिकल अस्पताल में किया जा रहा है.
कंपनी के कर्मचारी परमानंद ने बताया कि अपराधियों के द्वारा हथियार के बल पर लूट की गई है.साथ ही मारपीट की भी घटना को अंजाम दिया गया है ₹300000 की लूट हुई है.जगह-जगह छापेमारी वहीं एसएसपी आशीष भारती ने दावा किया है कि सीसीटीवी के आधार पर जल्द ही अपराधियों की पहचान की जाएगी.
उसकी गिरफ्तारी की जाएगी और सख्त कार्रवाई की जाएगी.अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह पर छापेमारी की जा रही है.
यह भी पढ़े
मॉर्निंग वॉक पर निकले RJD प्रदेश महासचिव को मारी गोली, हालत गंभीर
एनआईए के डीएसपी को सीबीआई और एनआइए की टीम ने 20 लाख घूस लेते रंगे हाथों दबोचा।
डॉ. ज्वाला प्रसाद को ऑक्सफोर्ड में मिला महात्मा गांधी पुरस्कार
महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय बिहार ने मनाया अपना आठवां स्थापना दिवस समारोह।