लोकसभा निर्वाचन को ले माइक्रो आब्जर्वर को कार्य व दायित्व के चुनावी पाठ पढ़ाया गया
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
लोक सभा निर्वाचन 2024प्रथम चरण प्रशिक्षण प्रशिक्षण केंद्र डी ए वी उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज पर नौंवे दिन निर्धारित समय पर सूक्ष्म प्रेक्षक (माइक्रो आब्जर्वर) का कार्य व दायित्व के चुनावी पाठ चयनित मास्टर्स ट्रेनर विकाश कुमार, संतोष कुमार, अली शेर, इंतजार अहमद, मन्नू राय, शैलेंद्र पाण्डेय, नंदा गिरी रूपेश राय सहित कुल 60प्रशिक्षकों ने पढ़ाया।
नोडल केंद्र प्रभारी विश्व मोहन कुमार सिंह ने उपस्थित सूक्ष्म प्रेक्षको का अभिवादान करते हुए पूरी तन्मयता से प्रशिक्षण प्राप्त करने पर विशेष ध्यान रखने की बात कही।
मास्टर ट्रेनर कुमार राजकपूर शिक्षक ने बताया कि मतदान के दिन सूक्ष्म प्रेक्षको को वोटिंग शुरू होने से कम से कम दो घंटे पहले मतदान केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य है। तत्पश्चात मतदान केन्द्र की तैयारी का आकलन करना, मतदान केंद्र में सुनिश्चित न्यूनतम सुविधा की उपलब्धता की जॉच और मतदान आरंभ होने से पूर्व प्रमाणित करना
दिखावटी मतदान (मॉक पोल) पर सतत निगरानी रख यह निश्चित तौर पर की निर्वाचन आयोग के अनुदेशों के अनुसार मॉक पोल किया गया है। साथ ही साथ इस दौरान यह देखना की मॉक पोल के बाद तथा वास्तविक मतदान शुरू होने से पहले कंट्रोल यूनिट से मतों को हटा दिया गया है और मॉक पोल प्रमाण पत्र पीठासीन अधिकारी द्वारा हस्ताक्षर कर दिए गए हैं।
मतदान दिवस पर प्रेक्षण की प्रक्रिया के दौरान सूक्ष्म प्रेक्षक विशेष रूप से सक्रिय रहेंगे इस दौरान सूक्ष्म प्रेक्षक विशेष ध्यान रखें कि ई सी आई के दिशा निर्देश के अनुसार निर्वाचको की समुचित पहचान हो रहा है कि नही।
मतदान प्रक्रिया समाप्त होने के पश्चात माइक्रो आब्जर्वर अनुलग्नक 28में यथा संलग्न फॉर्मेट में सामान्य प्रेक्षक को जानकारी देंगे।
माइक्रो आब्जर्वर वे प्रेक्षक होते है जिन्हे मतदान के दिन मतदान केंद्र पर उपस्थित होकर मतदान प्रक्रिया का निरीक्षण करना होता है। मतदान के पश्चात, प्रेक्षक को 17बिंदु पर रिपोर्ट देना होगा। वही दूसरी ओर इस बात का आवोलोकन करते रहना अमिट स्याही निर्धारित स्थान पर लगाई जा रही है कि नही, सेक्टर अधिकारी द्वारा मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया जा रहा है कि नही। पोस्टल बैलेट की सूची पीठासीन अधिकारी के पास उपलब्ध हैं या नहीं। इस तरह विशेष ध्यान रखना होगा कि मतदान केंद्र में कोई अनाधिकृत व्यक्ति प्रवेश तो नही कर रहा।
यह भी पढ़े
राकेश पाण्डेय की निर्मम हत्या मामले मे मुख्य अभियुक्त आदित्य पांडेय गिरफ्तार
आधा दर्जन घरों में लगी आग,लाखों की संपत्ति जलकर राख ,एक गाय भी झूलसी
प्राथमिक शिक्षक संघ की नवीन कार्यकारिणी का गठन
इंण्डिया गठबंधन प्रत्याशी तनुज पुनिया ने किया नुक्कड़ सभा
अनियंत्रित बालू लोडेड ट्रैक्टर ने विद्यालय जा रहे शिक्षक को रौंदा, दम तोड़ा