सिसवन में वज्रपात से अधेड़ की मौत
श्रीनारद मीडिया, मनीष कुमार, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के सिसवन प्रखंड क्षेत्र के घुरघाट गांव से पश्चिम चंवर में आकाशीय बिजली गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई।मृतक की पहचान प्रखंड क्षेत्र के घुरघाट निवासी रामनाथ महतो के पुत्र कृष्णा महतो उर्फ डोमर महतो के रूप में हुई है । घटना के संबंध में बताया जाता है कि मजदूर अपने घर से पश्चिम बिचली बारी चंवर में गाय चरा रहा था तभी तेज बारिश होने लगी जिसके चलते बारिश से बचने के लिए एक महुआ के पेड़ के नीचे जा छिपा। कुछ ही देर बाद तेज बारिश के साथ अचानक गिरी आकाशीय बिजली ने अधेड़ को अपने चपेट में ले लिया जिससे व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी ग्रामीणों ने प्रशासन को दी है।घटना की जानकारी होते ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।वही प्रखण्ड क्षेत्र के ही रामगढ़ में ही गिरे आकाशीय बिजली से कोई नुक्सान नही हुआ।प्रखंड के रामगढ़ गांव के बरई टोला में शुक्रवार को बारिश के बीच तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिरी।हालाकी बिजली गिरने से कोई नुकसान की खबर नही है। प्रत्यक्ष दर्शी के अनुसार धर्म नाथ बराई के घर के पास तेज आवाज के साथ बिजली गिरी । जिससे अगल बगल के लोग दहशत में आ गए थे। बाहर रहे लोगों के होश उड़ गए थे। वह सीधे घरों की ओर भागे। लोगों ने बताया कि बिजली धर्म नाथ बराई के घर बगल में खाली जगह में गिरी।लोगों का कहना है कि यदि किसी के घर पर गिरी होती तो जानमाल का भारी नुकसान हो सकता था।हालांकि एक दो लोगो ने बताया की बिजली गिरने से कुछ घरों के विद्युत उपकरण जल गए है।
यह भी पढ़े
विधवा बहू ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर ससुर को मार डाला.
कथावाचक पूर्व DGP गुप्तेश्वर पांडेय, भागवत कथा के दौरान समझाते हैं कानून की धाराएं.
विदेशी लड़कियों के नाम पर Facebook ID बनाकर करते थे ठगी.
रेस्तरां में एक व्यक्ति ने 2800 का खाना खाया और वेटर को दी 12 लाख की टिप