सड़क दुर्घटना में अधेड़ की मौत, शव को पहचानना मुश्किल
.शव वाहन व चतुर्थवर्गीय कर्मियों की हुई मांग
श्रीनारद मीडिया, मनीष कुमार, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के पचरुखी थाना क्षेत्र के गम्हरिया बाजार के समीप गोपालपुर मोड़ पर सोमवार की देर संध्या एक सड़क दुर्घटना में एक अधेड़ की मौत हो गई।मृतक की पहचान उसके पास से मिले मोबाइल से फोन करने पर उसके मित्र ने बताया कि मृतक जितेंद्र कुमार पिता रामेश्वर राम ग्राम इटवा थाना पचरुखी का निवासी बताया जाता है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि गम्हरिया बाजार की तरफ से साईकल पचरुखी की तरफ जा रहा था। तभी पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें उसकी मृत्यु घटनास्थल पर ही हो गई।घटना के बाद शव के इतने टुकड़े हो चुके थे की शव की पहचान करनी भी मुश्किल थी।घटना इतनी विभत्स थी कि सड़क पर 50 मिटर की दूरी तक शव के टुकड़े पड़े थे।गाड़ी मृतक के सर व सीना तथा पेट पर चढ़ते हुए गुजर गई थी। घटना के बाद वाहन चालक अपना वाहन लेकर फरार हो गया।घटना के समय बारिश हो रही थी इसलिए किसी ने यह नही देखा कि टक्कर मारने वाला वाहन कौन था।दुर्घटना की खबर लगते ही बारिश होने के बाबजूद स्थानीय ग्रामीणों का वहां जमावड़ा लग गया और लोगो की तरफ से बात करते हुए समाजसेवी व जिलापरिषद उम्मीदवार महताब अली ने प्रशासन से पचरुखी प्रखण्ड मुख्यालय पर शव वाहन तथा चतुर्थवर्गीय कर्मियों की मांग की जिससे कि आपात परिस्थिति में यदि कोई घटना-दुर्घटना होती है ,तो मृतक के शव को यथाशीघ्र घटनास्थल से हटाया जा सके। स्थानीय ग्रामीणों ने पचरुखी बाजार और गम्हरिया बाजार पर ठोकर बनवाने की मांग भी की,जिससे कि वाहन चालक बाजार में प्रवेश करते समय अपनी गति धीमी कर ले।
यह भी पढ़े
बेटी ने 35 हजार में खरीदी बेल्ट, मां का जवाब सुनकर खुश हो जाएगा आपका दिल, देखें वायरल VIDEO
यहां सिर्फ 12 रुपये में लोगों को मिल रहा घर, बनवाने में भी सरकार करेगी मदद, जानें- क्या है ऑफर
अनियंत्रित ट्रक ने सिक्युरटी गार्ड को मारा टक्कर, मौत
7 साल की बच्ची के साथ स्कूल के टॉयलेट में रेप, आरोपी गिरफ्तार