सुरहियां के अधेड़ की दुबई में मौत,शव पहुंचते ही बिलख पड़े परिजन
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया थाना क्षेत्र के सुरहियां के वार्ड नंबर-10 के युसूफ अंसारी के 40 वर्षीय पुत्र मुर्तजा अंसारी की लाश शुक्रवार की रात आठ बजे रात में पहुंची। मुर्तजा अंसारी का शव पहुंचते ही परिजनों की चीखने-चिल्लाने से गांव में कोहराम मच गया। बताया जाता है कि मुर्तुजा अंसारी छह-सातों से दुबई में रहते थे व दुबई की टीसीटीआई कंपनी में काम करते थे।
वे पांच माह पहले दुबई गये थे। 16 सितंबर की सुबह जैसे दवा लेकर दुबई स्थित अपने आवास पर पहुंचे ,वैसे ही सीने में दर्द हुआ और हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गयी। तभी से परिजन उनका शव मंगाने की कोशिशों में लगे थे। उनका शव पहुंचते ही उनके परिजन उनके शव पकड़ कर चीखने-चिल्लाने लगे।
शनिवार की सुबह गांव में उन्हें दफनाया गया। इस मौके पर पूर्व जिला परिषद सदस्य जुल्फिकार अहमद मीठू बाबू,उप चैयरमैन पति रहीमुद्दीन खान, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि फैसल सिद्दीकी, भोला भाई, शरीफ अहमद,मो शर्फुद्दीन अली, युनूस अली, मोहम्मुद्दीन मंसूरी, गुलाबुद्दीन अंसारी आदि सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे।मृतक मुर्तुजा अंसारी को दो बेटी व एक बेटा हैं।एक बेटी की निकाह हुआ है।परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
- यह भी पढ़े
पोषण जन आंदोलन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सेविकाओं को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
कनिष्क हवाई जहाज समुद्र में कैसे दफन हो गई?
खनुआ नाला पर सभी तरह के अतिक्रमण एवं अवरोध को सात दिनों के अंदर हटाएं: डीएम
पुलिस चाहे कुछ भी कर ले, मैं शराब की तस्करी कभी नहीं छोडूंगा-तस्कर
डीडीसी ने नलकूपों की मरम्मति एवम जीणोंद्धार के दिए निदेश
शोभा की वस्तु बनकर रह गया नल जल का टंकी
सीवान के कई महावीरी मेले विगत कुछ दिनों में तीन की हत्या,क्यों?
खतरे ग्लोबल हैं तो उससे निपटने का तरीका भी ग्लोबल होना चाहिए-PM मोदी
आधा दर्जन बड़ी आईटी कंपनियों की बिहार में दिलचस्पी, निवेश करने को हैं तैयार; पटना आया ज्यादा पसंद