भगवानपुर में मामूली विवाद में अधेड़ की हत्या
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के पनियाडीह गांव में लोगों ने मामूली विवाद में हुई मारपीट में लाठी डंडे से पीट-पीटकर एक अधेड़ की हत्या कर दी । मृतक रतन पड़ौली तिवारी टोला निवासी बाबूलाल राम का 50 वर्षीय पुत्र रामप्रवेश राम था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर वह किसी काम से पनियाडीह गया था। ग्रामीणों के अनुसार ताड़ी पीने के विवाद में नामजद लोगों ने घेरकर मारपीट की। इससे उसके सिर में गंभीर चोटें आई। परिजन उसे इलाज के लिए पहले महाराजगंज फिर वहां से सदर अस्पताल सीवान लेकर गए। लेकिन सीवान सदर अस्पताल के डाक्टरों ने गंभीर स्थिति बताते हुए उसे पटना रेफर कर दिया। सूत्रों ने बताया कि रास्ते में ही रामप्रवेश दम तोड़ दिया। हत्या की घटना की सूचना मिलने के बाद भगवानपुर हाट थाने की पुलिस गांव पहुंची। पूछे जाने पर पुलिस घटना के बाबत कोई जानकारी नहीं दे पा रही है। पुलिस शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम में भेजने की तैयारी में जुटी है। घटना के बाद से मृतक के घर में कोहराम मचा है। वहीं घटना को लेकर ग्रामीणों में भी नाराजगी देखने को मिल रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार हत्या के बाद दो पक्षों के बीच तनाव उत्पन्न हो गया है। हालांकि पुलिस इससे इंकार कर रही है।
यह भी पढ़े
कृषि विज्ञान केन्द्र चयनित पांच गांवो को विभिन्न प्रजातियों का बीज करा रहा है उपलब्ध
Patna: फूड एंड एलाइड वर्कर्स यूनियन इंटक ने मजदूर सुनील चौहान की मौत पर सरकार से की मुआवजे की मांग
भारतीय संविधान ने अदालतों के लिए मूक दर्शक की भूमिका तय नहीं की : सुप्रीम कोर्ट