सीवान के मैरवा में खुल रहा है सैनिक, अर्द्धसैनिक बल कैंटिन

सीवान के मैरवा में खुल रहा है सैनिक, अर्द्धसैनिक बल कैंटिन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

केन्‍द्र सरकार ने सीवान जिले के जवानों, अर्द्धसैनिक बलों, सिपाहियों को  दिया बड़ा़ सौगात

राशन और दवा छोड़़कर मिलेगा सारा सामान

 

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

बिहार के सीवान जिले के सेना, अर्द्धसैनिक बल व पुलिस  के जवानों, सेवानिवृत जवानों को केन्‍द्र सरकार ने बड़ा तौहफा दिया है। रक्षा मंत्रालय ने सीवान जिले के मैरवा में सैनिक अर्द्धसैनिक बल कैंटिन खोलने की अनुमति प्रदान कर दी है।  जिसका कार्य तेजी से चल रहा है। मैरवा के स्‍टेट बैंक रोड में सैनिक कैंटिन खुुल रहा है, जिसका कार्य  प्रगति पर है। सैनिक कैंटिन के प्रोपराईटर सुष्‍मा देवी पति ब्रजेश दुबे ने बताया कि मैरवा में कैंटिन खुलने से सीवान जिला सहित पड़ो़सी उतर प्रदेश के लोगों को लाभ मिलेगा । उन्‍होंने बताया कि इस कैंटिन में  सेना के जवानों, अर्द्ध सैनिक बलों, बिहार पुलिस, यूपी पुलिस, होम गार्ड सहित किसी भी पुलिस के जवान, सेवा निवृत जवान  इस कैंटिन से सामान खरीद सकते हैं। उन्‍होंने बताया कि इस कैंटिन से सामान खरीदने के लिए जवान के आई कार्ड होना चाहिए। उन्‍होंने कहा कि बाजार से तीस प्रतिशत कम दाम में सामान मिलेगा।

क्‍या-क्‍या मिलेगा सामान : इस सैनिक कैंटिन में  राशन व दवा छोड़़कर सभी सामान मिलेगा। इसमें कास्‍मेटिक, इलेक्‍टॉनिक, इलेकट्रिक्स, जूता, बैग, सूटकेस, टॉली बैग, ड्राइ फ्रूटस, खेेलसामग्री आदि उपलब्‍ध होगा। कैंटिन के संचालन ब्रजेश दुबे ने बताया कि जो जवान पटना आदि कैंटिन में जाकर सामान खरीदते थे उन्‍हें उनके घर, गृह बाजार में मिलेगा।

सैनिकों व पुलिस के जवानों में प्रसन्‍न्‍ता :  मैरवा में सैनिक कैंटिन खुलने से सेना के जवानों के साथ साथ अर्द्ध सैनिक बलों के जवानों के साथ बिहार पुलिस, होम गार्ड के जवान  विशेष खुश है। जवानों ने बताया कि सेना के जवानों के लिए कैंटिन सरकार द्वारा खोला गया है जहां से वे खरीदारी कर लेते थे। लेकिन होम गार्ड के जवानों बिहार पुलिस के जवानों को जिला स्‍तर पर कोई ऐसा दुकान नहीं था। इस कैंटिन के खुल जाने से सास्‍ता व अच्‍छा सामान उन्‍हें भी मिल जाएगा।

रामनवमी तक सैनिक कैंटिन खुलने की है संभावना : संचालक श्री दुबे ने बताया कि सैनिक कैंटिन खोलने का कार्य तेजी से चल रहा है। दुकान के अंदर रैक, आदि कार्य युद्ध स्‍तर पर चल रहा है। उन्‍होंने कहा कि प्रयास हो रहा है कि हिन्‍दी नव वर्ष के प्रथम सप्‍ताह यानी रामनवमी तक इसका विधिवत उदघाटन हो जाए।

यह भी पढ़े

डॉ जेपी प्रसाद के विदाई समारोह में कई बार आये भावुक क्षण, बोझिल हो गयी महफिल

Raghunathpur: नए राशन कार्ड बनवाने, पुराने राशन कार्ड में संशोधन व नए सदस्यों को जोड़ने के लिए 5 अप्रैल तक जमा होगा आवेदन

बाथरूम में कपड़े धो रही थी भाभी, युवक ने किया कुछ ऐसा देखकर पुलिस भी हैरान

दिल्ली में पत्नी और दो बेटों की चाकू से गोदकर हत्या के बाद पति ने फांसी लगाकर दी जान, पुलिस को मिला सुसाइड नोट

Leave a Reply

error: Content is protected !!