किराना गोदाम में लगी भीषण आग से लाखों की संपत्ति जलकर हुई ख़ाक!

किराना गोदाम में लगी भीषण आग से लाखों की संपत्ति जलकर हुई ख़ाक!

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

 

 विजयीपुर । संग्राम ओझा”भावेश”

 

विजयीपुर मेन बाजार के एक थोक किराना व्यवसायी के गोदाम में अचानक लगी आग से लाखों का सामान जलकर राख हो गया। व्यवसायी गुलाब प्रसाद गुप्ता है जिनके गोदाम से सटे लगभग 200 मीटर की दूरी पर रिहायशी मकान और दुकान है ।शाम को गोदाम बंद करने के पश्चात गुप्ता परिवार मकान में खाना खाकर सो गया था कि अचानक आग लगने की खबर सुनकर परिवार के सभी सदस्य गोदाम पर पहुंचकर देखे तो गोदाम के पिछले हिस्से से धुआं तेजी से निकल रहा था । आग की सूचना तुरंत लोगों ने थानाध्यक्ष को दिया। थानाध्यक्ष संजीत कुमार शीघ्र थाने पर खड़ी फायर ब्रिगेड की गाड़ी को रवाना कर स्वयं गोदाम पर पहुंचे जहां लोगों की भीड़ जमा थी। उन्होंने आग की सूचना गोपालगंज, हथुआ, फुलवरिया तथा भोरे को दिया। सूचना पाते ही एक एक कर फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां आकर आग बुझाने लगी ।गोदाम का गेट बंद था और आग पकड़ने के कारण कोई भी व्यक्ति आग के भय से नजदीक गोदाम का गेट तक नहीं जा पा रहा था ।अंततः 2:30 बजे रात्रि में जे सी बी मशीन मंगवा कर आगे के प्रथम तला के गेट को तुड़वाने के पश्चात अंदर तक पानी का फव्वारा पहुंचाया गया ।आग इतनी भयानक थी कि कोई भी आदमी नजदीक नहीं जा पा रहा था। फायर ब्रिगेड की पांचों गाड़ियां सुबह 9:00 बजे तक आग बुझाती रही ।इस बीच व्यवसायी ने बचा सामान गोदाम से निकाल लिया ।बावजूद इस बचाव के लगभग 20लाख का सामान जलकर राख हो गया है। आग इतनी विकराल थी कि रात्रि के 11:00 बजे लगी आग दूसरे दिन रविवार को दोपहर बाद तक रह रह कर गोदाम से धुआं निकल रहा है जिसे स्थानीय थाने की फायर ब्रिगेड की गाड़ी बुझाने का काम कर रही है ।आग से मकान के उत्तर हिस्से का दीवाल तक फट गया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!