बड़हरिया के जोगापुर में मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, आर्म्स निर्माता हुआ फरार
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के कैलगढ़ जोगापुर गांव में पुलिस को गुरुवार की रात में उस वक्त एक बड़ी सफलता मिली जब थाना अध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर के नेतृत्व में पुलिस अधिकारों ने मिनीगन फैक्ट्री का उदभेदन किया।
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार की रात में थाना अध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने थाना क्षेत्र के कैलगढ़ जोगापुर के जगदेव शर्मा के पुत्र बुचन शर्मा के घर मे छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने एक देशी कट्टा, एक अर्ध निर्मित पिस्टल, पिस्टल का लिवर पिन, पिस्टल का पार्ट्स, गैस कटर मशीन, गैस कट्टर पिन, छेनी, हथौड़ी सहित आर्म्स बनाने के ढेर सारे सामग्रियों को बरामद किया।
पुलिस को इन सामग्रियों को बरामद करने के लिए घण्टों समय लगे। जबकि पुलिस की आने की भनक लगते ही अपराधी बुचन शर्मा घर के पिछले दरवाजा से फरार हो गया।
इस दौरान थाना अध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर के साथ एसआई राजेश कुमार, पीएसआई अर्चना कुमारी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।
थाना अध्यक्ष ने बताया कि बुचन शर्मा घर के पीछे स्थित मिट्टी की घर मे आर्म्स बनाने का काम करता था। साथ उन्होंने बताया कि उसके खिलाफ अपराधी रिकॉर्ड को खंगाला जारहा है। पुलिस फरार बुचन शर्मा के गिरफ़्तार के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। जो घर छोड़कर फरार है।
यह भी पढ़े
बड़हरिया का मेडिकल छात्र यूक्रेन में फंसा,परिजनों ने जतायी चिंता
क्विज,परिचर्चा और पेंटिंग प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने दिखायी प्रतिभा,हुए पुरस्कृत
बागवानी महोत्सव सह प्रतियोगिता के लिए बड़हरिया से किसानों की टीम हुई रवाना
दरौली में पुलिस सप्ताह के दौरान केशर स्कूल के बच्चों ने नशा मुक्ति जागरूकता रैली निकाली
बिहार पुलिस सप्ताह अंतर्गत पांचवें दिन क्रिकेट मैच का किया गया आयोजन
सारण के मढ़ौरा में अपराधियों ने माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मी से साढ़े चार लाख रूपया लूटे
बिहार पुलिस पखवाड़ा कार्यक्रम अंतर्गत पेंटिंग का आयोजन किया गया