जामो में मिनी गन फैक्टरीका उद्भेदन,हथियार निर्माता फरार
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के जामो थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार की शाम को मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया। पुलिस के आने की भनक मिलते ही गन निर्माता फरार हो गयी। गुप्त सूचना के आधार पर जामो थानाध्यक्ष राजू कुमार और पीएसआई प्रिया पंडित ने पुलिस बल के साथ जामो थाना क्षेत्र के विशुनपुरा के राम इकबाल शर्मा के घर पर छापेमारी किया।
इस दौरान पुलिस टीम ने विशुनपुरा राम इकबाल शर्मा के घर के एक कमरे से 32 बोर का रिवाल्वर, इलेक्ट्रिक हैंड ग्रेनेडर, ड्रिल मशीन, लोहे का रॉड, लोहे छेनी, अर्द्ध निर्मित बैरल बॉडी, स्टील पाइप सहित मिनी गन फैक्टरी से जुड़े ढेर सारे सामानों को बरामद कर लिया।
हालांकि पुलिस के आने की भनक मिलते ही हथियार निर्माता राम इकबाल शर्मा फरार हो गया। मिनीगन फैक्ट्री के उद्भेदन के बाद लोगों का कहना है कि राम एकबाल शर्मा कितना हथियार बना चुका है और कहां-कहां हथियार सप्लाई कर चुका है। मिनीगन फैक्ट्री में कितने हथियार बन चुके हैं। पुलिस को तमाम बातों का पता लगाना है।
यह भी पढ़े
मशरक की खबरें : भोजपुरी गायक के मोबाईल व इलेक्ट्रॉनिक दुकान में लगी आग,दस लाख की संपत्ति जली
नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में किया गया 80 मरीजों का इलाज
गोपालगंज से सीवान आकर रात्रि 7 बजे एक युवक ने रक्तदान कर बचाई मरीज की जान
Raghunathpur: मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को ले बीएलओ को दिया गया प्रशिक्षण
Raghunathpur: भाकपा माले के 11वें महाधिवेशन को लेकर प्रखंड स्तरीय कैडर सम्मेलन का हुआ आयोजन
गोपालगंज के डुमरियाघाट में पांचवें दिन भी आसमान पर रहा फर्नीचर मेला
अमीन जयराम राय के श्राद्धकर्म पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित
क्राइम न्यूज: डुमरिया में हुई मारपीट में चार महिला सहित ग्यारह व्यक्ति हो गये घायल