पटना में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, हथियारों के जखीरे के साथ एक अपराधी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
पटना पुलिस ने फतूहा के बलवा गांव के खंदा में अवैध रूप से चल रहे मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. पुलिस ने मौके से इस फैक्ट्री के संचालक को भी गिरफ्तार कर लिया है और गन बनाने में उपयोग आने वाली वस्तुएं व कई औजार को भी बरामद किया है. हालांकि दो आरोपी फरार हो गये हैं. गिरफ्तार संचालक रायपुर बलवा गांव निवासी विनय पासवान है,जबकि फरार आरोपी बलवा गांव का ही सुनील पटाकन और संजय यादव है.
देसी कट्टा के साथ मिले निर्माणाधीन दो बैरल पुलिस ने मौके से लोहे के तीन सरसी, 11 छेनी, दो रेती, पिलास, देसी कट्टा का निर्माणाधीन दो बैरल, हथौड़ा, भट्टी, लोहे का बाट समेत कई संदिग्ध वस्तुएं बरामद की है. फतुहा 1 डीएसपी निखिल कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बलवा गांव से पूर्व धौवा नदी के किनारे एक खंदा में अवैध रूप से गन बनाया जाता है.
पिछले छह महीने से चल रहा था हथियार बनाने का काम जब छापेमारी की गयी तो गिरफ्तार व्यक्ति विनय पासवान हथियार बनाने के कार्य में संलिप्त था. गिरफ्तार विनय पासवान ही इस फैक्ट्री का मुख्य संचालक है और दो फरार लोगों के साथ मिलकर इस फैक्ट्री को संचालित कर रहा था.
विनय पासवान ही लोगों से आर्डर लेता था और फिर बनाकर बेचता था. पूछताछ में यह भी पता चला है कि बलवा गांव के इस खंदा में पिछले छह महीने से हथियार बनाए जाने का कार्य किया जा रहा था. उन्होंने बताया कि जल्द ही फरार दो अन्य आरोपितों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़े
बिहार के इन चार जिलों में DPO को दिया गया DEO का प्रभार..क्या रही वजह, जानें….
दाउदपुर थाना से लापता लड़की 24 घंटे के भीतर बरामद, पुलिस परिजनो को सुपुर्द किया
आप के दरकते किले पर भारी पड़ा भाजपा का चुनावीं मैनेजमेंट
बिहार में ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के नियम बदले, DL बनवाने के लिए अब करना होगा यह काम
भाजपा की दिल्ली में 27 वर्ष बाद वापसी हो रही है
8 IPS अधिकारियों को नीतीश सरकार ने दिया प्रमोशन का तोहफा
सिसवन की खबरें : मुख्य सड़क पर गिरा पेड़, आवागमन हुआ बाधित