सहरसा में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, तीन धंधेबाजों को पुलिस ने दबोचा

सहरसा में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, तीन धंधेबाजों को पुलिस ने दबोचा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

सहरसा में अवैध हथियार के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। तीसरी बार मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया है। पुलिस इसे बड़ी कामयाबी मान रही है। सिमरी बख्तियारपुर डीएसपी मुकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि बसनही थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि बसनही थाना क्षेत्र के गड़ेरी टोला में मो. बांकू के बेटे मो० नशरूल अपने घर में ही मिनी गन फैक्ट्री चला रहा था।वहां अवैध हथियार का निर्माण किया जा रहा था। इस बात की सूचना मिलते ही पुलिस ने छापेमारी की जिसके बाद मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा हुआ।

 

पूर्ण निर्मित/ अर्धनिर्मित हथियार एवं औजार के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में बसनही थाना कांड संख्या – 122/24. दिनांक – 27.06.2024, धारा-25 (1) (ए) (1-एए)/25 (1-बी)ए /26(1) (2)/ 35 आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार अपराधी की पहचान बसनही थाना क्षेत्र के गड़ेरी टोला वार्ड संख्या 7 निवासी स्व. मो. बौकु के बेटे मो० नशरूल, मुंगेर के मुफ्फसिल थाना इलाके के मिर्जापुर वर्धा निवासी अब्दुल हक के बेटे मो० सलीम और मुंगेर के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मेपिलपहार तौफिर निवासी मोलन यादव के बेटे पप्पू यादव के रूप में हुई है गिरफ्तार अवैध हथियार के कारोबारियों का आपराधिक इतिहास रहा है।

 

पुलिस ने छापेमारी के दौरान ड्रिल मशीन- 01, देसी कट्टा का लोहे का अर्धनिर्मित बॉडी – 03, लोहे का अर्धनिर्मित बैरल – 04, वैस मशीन – 02, जिन्दा कारतूस – 01, कट्टा का लॉक – 01, कट्टा का घोड़ा – 03, कट्टा का ट्रिगर – 03, कट्टा का घोड़ा का स्पींग – 06, कट्टा का चॉद – 03, कट्टा का हेमर – 04, कट्टा का लॉक स्पींग – 02, कट्टा के बॉड़ी का चदरा – 04, लॉक का चदरा – 04, कट्टा के बॉड़ी के बैठी – 01, कट्टा के बॉड़ी का फेम – 01, रेलवे का लोहे का टुकड़ा – 01, ब्लेड सहित आरी – 01, आरी ब्लेड -05, रेती – 07, हेण्डल-01, छेनी – 10, ड्रील मशीन – 20, पिलास – 01, रिंच – 01, हथौड़ी – 01, वैस का हेण्डल – 02, लोहे का रड – 01 बरामद किया है

यह भी पढ़े

पश्चिम बंगाल में वारदात को अंजाम देने से पहले बिहार के दो अपराधी हथियार के साथ अरेस्ट, धनबाद पुलिस ने ऐसे दबोचा

बिहार: पटना में अपराध की साजिश रच रहे दो गिरफ्तार, हथियार बरामद

बिहार में एक साथ 35 जेल अधीक्षकों का हुआ ट्रांसफर

सिवान में आपसी विवाद में हुई फायरिंग में दो युवकों को लगी गोली, पटना रेफर 

युग तुलसी पार्टी ने सुरेंद्र सिंह राणा को पंजाब का प्रदेश अध्यक्ष बनाया

Leave a Reply

error: Content is protected !!