सुपौल में अवैध बालू माइनिंग रोकने गई खनन टीम पर हमला, इंस्पेक्टर सहित 4 जवान घायल
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क*
बिहार के सुपौल जिले में अवैध बालू खनन को रोकने गई माइनिंग टीम पर शनिवार की शाम में असामाजिक तत्वों ने हमला बोल दिया. इस हमले में खनन इंस्पेक्टर इकबाल हुसैन सहित चार जवान बुरी तरह घायल हो गए. घटना के दौरान एक ग्रामीण महिला को भी चोटें आई हैं. जिनका इलाज त्रिवेणीगंज अस्पताल में चल रहा है. यह घटना त्रिवेणीगंज के टोल टैक्स के पास लक्ष्मीनियां गांव में घटी है.
वहीं, इस घटना की सूचना पुलिस विभाग को दी गई है. घटना के दौरान मौके पर अफरातफरी का माहौल हो गया.सीएम के जनता दरबार में की गई थी शिकायत- खनन इंस्पेक्टर खनन इंस्पेक्टर के अनुसार सीएम के जनता दरबार में अवैध खनन की शिकायत की गई थी जिसके बाद वे टीम के साथ जांच करने गए थे.
जांच के दौरान टीम ने अवैध खनन में इस्तेमाल होने वाले बालू ट्रैक्टर को जब्त करने की कार्रवाई शुरू की थी तभी वहां मौजूद लोगों ने लाठी, डंडे और ईंट से हमला कर दिया. वहीं, इस हमले के बाद खनन विभाग के अधिकारी जान बचाकर वहां से भागे. उसके बाद जख्मी जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.दूसरे पक्ष की एक महिला भी घायल हमले में खनन इंस्पेक्टर के सिर में चोट आई है.
इसके साथ ही चार जवान भी घायल हो गए. घटना के दौरान दूसरे पक्ष की एक महिला भी घायल हो गई. सभी घायलों का इलाज त्रिवेणीगंज अस्पताल में किया जा रहा है. बता दें कि बिहार में इस तरह की घटना पहले भी कई बार हो चुकी है. वहीं, इस घटना में अवैध खनन माफिया ने जिला प्रशासन को चुनौती दी है. इस घटना को लेकर अब पुलिस एक्शन में है. आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
यह भी पढ़े
पटना से दिल्ली ले जाई जा रही थी गांजे की बड़ी खेप, पुलिस ऐसा खोला राज
गाली-गलौज करने वाला सब इंस्पेक्टर निलंबित, पैसे मांगने का ऑडियो आया था सामने
गया में युवक को गोली मारकर 14 लाख लूटे, दो गिरफ्तार
फाइनेंस कंपनी के ब्रांच मैनेजर से हुई लूटकांड का मधेपुरा पुलिस किया खुलासा
बेगूसराय में पुलिस ने विस्फोटक सामग्री के साथ सेना के जवान को किया गिरफ्तार, बड़ी साजिश नाकाम
शिक्षा सप्ताह के तहत विद्यलयों में हुआ पौधरोपण