सीवान में प्रभारी मंत्री ने शिक्षक नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का किया उदघाटन

सीवान में प्रभारी मंत्री ने शिक्षक नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का किया उदघाटन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

जिलास्तर पर राजेन्द्र स्टेडियम सिवान में आयोजित समारोह में 1688 नवनियुक्त शिक्षक  शिक्षिकाओं को नियुक्ति पत्र दिए गये

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा अनुशासित विद्यालय अध्यापकों की नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन शिक्षा विभाग के तत्वाधान में एवं जिला प्रशासन के सहयोग से राजेन्द्र स्टेडियम सिवान के प्रांगण में माननीय मंत्री राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार सरकार सह-प्रभारी मंत्री सिवान आलोक कुमार मेहता द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

उक्त अवसर पर माननीय सांसद सिवान श्रीमति कविता सिंह, माननीय विधायक रघुनाथपुर श्री हरिशंकर यादव, माननीय विधायक दरौली श्री सत्यदेव राम माननीय विधायक जीरादेई श्री अमरजीत कुशवाहा, माननीय स०वि०म० श्री विनोद जायसवाल के साथ-साथ जिला पदाधिकारी सिवान, अनुमंडल पदाधिकारी सिवान सदर भूमि सुधार उप समाहर्त्ता सिवान सदर, जिला शिक्षा पदाधिकारी सिवान एवं अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

जिला पदाधिकारी सिवान के द्वारा माननीय मंत्री महोदय को गुलदस्ता आदि देकर सम्मानित किया गया। तदोपरांत बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा अनुशंसित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। माननीय मंत्री महोदय द्वारा नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के अवसर पर उपस्थित विशिष्ट अतिथियों, पदाधिकारियों, प्रबुद्धजनों, शिक्षकवृंद एवं मीडिया के लोगों का हार्दिक अभिनंदन किया गया।

उन्होंने नवनियुक्त विद्यालय अध्यापको को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी बी०मी०एस०सी० परीक्षा से चयनित होकर आये हैं इसलिए आप सभी पर पूरा भरोसा है कि आप समर्पण नाव से बच्चों के जीवन संवारने में अहम भूमिका निभाएंगे तथा नौनिहालों को जीवन का मूल्यवान पाठ पढ़ाकर उन्हें मार्गदर्शन करेंगे जिससे वे भविष्य में बेहतर इंसान बन सके।

उन्होंने बताया कि बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा बहुत ही कम समय में एक लाख बीस हजार योग्य व्यक्तियों को विद्यालय अध्यापक के पद पर नियुक्त किया है जो अविश्वसनीय एवं अनूठा है। इस कार्य के लिए माननीय मुख्यमंत्री बिहार सरकार श्री नीतीश कुमार जी. बिहार लोक सेवा आयोग एवं शिक्षा विभाग निश्चित रूप से बधाई के पात्र है।

सिवान जिला में 2388 नवनियुक्त शिक्षक / शिक्षिकाओं को नियुक्ति पत्र देना था इनमें से 700 नवनियुक्त शिक्षकों को पटना के गांधी मैदान में राज्यस्तरीय समारोह में नियुक्ति पत्र दिया गया तथा जिलास्तर पर राजेन्द्र स्टेडियम सिवान में आयोजित समारोह में 1688 नवनियुक्त शिक्षक / शिक्षिकाओं को नियुक्ति पत्र दिए गये।

 

मंत्री राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार सरकार-सह-प्रभारी मंत्री सिवान आलोक कुमार मेहता के हाथों वर्ग 09-10 के लिए चयनित संस्कृत विषय के शिक्षक भागमनी यादव के अलावा उर्दू विषय के लिए सफदर इमाम अंसारी, संस्कृत विषय में कमलदीप शुक्ला, रसायन विषय में सोनी कुमारी, जंतु विज्ञान में सुधा कुमारी समेत अन्य चयनित अभ्यर्थियों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। आयोजन स्थल पर उपस्थित चयनित अभ्यर्थियों में काफी उत्साह देखा गया।

यह भी पढ़े

सड़क दुर्घटना में एक 26 वर्षीय युवक हुआ घायल ,पटना रेफर

डी एम के आदेश पर बीडीओ ने प्रखंड प्रमुख के खिलाफ दर्ज कराई प्राथमिकी

विद्युत विभाग में कार्यरत मानव बल ने शोषण के खिलाफ सांसद विधायक को सौंपा ज्ञापन

मशरक की खबरें :  पिकअप में नारियल के बीच रखे 60 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद

Leave a Reply

error: Content is protected !!