जिला स्तरीय युवा महोत्सव का कला संस्कृति एवं युवा विभाग मंत्री ने किया उद्घाटन

जिला स्तरीय युवा महोत्सव का कला संस्कृति एवं युवा विभाग मंत्री ने किया उद्घाटन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

चयनित प्रतिभागी राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में लेंगे भाग.

जिला के प्रतिभाशाली कलाकारों विशेषकर सुदूर ग्रामीण कलाकारो के लिए युवा महोत्सव एक महत्वपूर्ण मंच : मंत्री

श्रीनारद मीडिया, चंद्रशेखर, छपरा (बिहार):

छपरा. सारण जिला में युवा कलाकारों की कोई कमी नही है, शहर सहित सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की भरमार हैं, युवा महोत्सव ऐसे कलाकारों को एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करता है.
उक्त बातें बिहार सरकार में कला संस्कृति एवं युवा विभाग मंत्री जितेंद्र कुमार राय ने स्थानीय प्रेक्षा गृह में आयोजित जिला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम के दौरान कही.

इसके पूर्व कला संस्कृति एवं युवा विभाग (सांस्कृतिक कार्य) निदेशालय, पटना के निदेश के आलोक में तथा सारण जिला प्रशासन के तत्वावधान में आयोजित इस जिला स्तरीय युवा महोत्सव का उद्घाटन मंत्री श्री राय एवम् उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी ने दीप प्रज्वलित कर किया.

उक्त अवसर पर अपने उदगार व्यक्त करते हुए मंत्री श्री राय ने आगे कहा कि युवा उत्सव के आयोजन का उद्देश्य जिले के युवा कलाकारों को प्रोत्साहित करना है. युवा महोत्सव जिला के कलाकारों विशेषकर सुदूर ग्रामीण इलाकों में रहने वाले युवा कलाकारों के लिए एक अवसर प्रदान करता है. उन्होंने बताया कि हमारे यहां विभिन्न कलाओं में और बेहतर कर सकने वाले कलाकार है जिनकी पहचान कर निखारने की जरूरत है.

श्री राय ने बताया कि सफल प्रतिभागी राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे.
कार्यक्रम में उपस्थित युवा कलाकारों को प्रोत्साहित करते हुए मंत्री श्री राय ने कहा कि उन्हें खुशी है कि जिला में गीत, संगीत सहित कला के विभिन्न विधाओं में बड़ी संख्या में प्रतिभावान कलाकार हैं, जिन्होंने इस आयोजन में भाग लिया. आज कोई कोई एक ही विजेता होगा , इसका यह कतई मतलब नहीं है कि जो विजेता नहीं बन सके उनमें प्रतिभा की कोई कमी थी, बल्कि उन्हें आगे भी अपनी प्रतिभा को आगे बढ़ाने का काम जारी रखना चाहिए. जीत हार सामान्य सी बात है, कला की सेवा में लगे रहना बड़ी बात है.

उन्होंने आगे कहा कि युवा प्रतिभागियों की क्षमता और उत्साह देख कर ऐसा लगता है कि निर्णायक मंडल को अपना निर्णय देने में चुनौती का सामना करना पड़ेगा . उन्होंने प्रतिभागियों सहित निर्णायक मंडल को भी कार्यक्रम के सफल आयोजन की शुभकामनाएं दीं और पूरे दिन उत्साह और उमंग से भरे माहौल में जिला युवा उत्सव आयोजित किए जाने पर प्रसन्नता प्रकट की.
इस अवसर पर सदर एसडीएम संजय कुमार राय, ओएसडी गंगाकान्त ठाकुर, नजारत उपसमाहर्ता सह डीएमडब्ल्यूओ रजनीश कुमार राय, सदर एएसडीएम अर्शी शाहीन, डीपीओ धनंजय कुमार पासवान व बड़ी संख्या में प्रतिभागी और संबंधित आयोजन के निर्णायक मंडल के सदस्य आदि उपस्थित रहे.

यह भी पढ़े

दो टूक:जी-20 में हमारे रुख की हुई पुष्टि-रुचिरा कंबोज

तीन दिवसीय  स्वास्थ्य मेगा शिविर का छपरा मेयर ने किया उदघाटन

शहीद छठू गिरि स्मारक समिति के अध्यक्ष व जेपी सेनानी शारदानंद सिंह का निधन

महावीरी पूजा के जुलूस में शामिल वैशाली का युवक धारदार हथियार से घायल

Leave a Reply

error: Content is protected !!