रसायन व उर्वरक मंत्री ने बिहार के लिए रेमडेसिविर का कोटा बढ़ाने का दिया आश्वासन-सुशील मोदी

रसायन व उर्वरक मंत्री ने बिहार के लिए रेमडेसिविर का कोटा बढ़ाने का दिया आश्वासन-सुशील मोदी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

*पूर्व उपमुख्यमंत्री व सांसद श्री मोदी ने मनसुख भाई मावडिया से दूरभाष पर बातचीत कर किया आग्रह

श्रीनारद मीडिया, पटना (बिहार):

 

पूर्व उपमुख्यमंत्री व सांसद सुशील कुमार मोदी के आग्रह पर रेमडेसिविर इंजेक्शन के प्रत्यक्ष उत्पादन से जुड़े रसायन व उर्वरक मंत्रालय के मंत्री मनसुख भाई मावडिया ने आश्वस्त किया कि कोविड मरीजों को दिए जाने वाले इंजेक्शन रेमडेसिविर का कोटा बिहार के लिए बढ़ाया जायेगा। इस सम्बन्ध में श्री मोदी ने केन्द्रीय मंत्री से सोमवार को दूरभाष पर बातचीत की। श्री मोदी ने बताया कि बिहार को शनिवार को जहां रेमडेसिविर के मात्र 400 वायल की आपूर्ति की गई थी वहीं रविवार को आपूर्ति शून्य रही, जबकि बातचीत के बाद सोमवार की देर रात तक बिहार को दो हजार वायल की आपूर्ति की संभावना है।

श्री मोदी ने कहा रेमडेसिविर की किल्लत व मनमानी कीमत पर नियंत्रण के लिए ही हाल ही में केन्द्र सरकार ने जहां इसके निर्यात पर रोक लगा दी है वहीं इसके मूल्य में भी भारी कटौती करते हुए सस्ती कीमत पर उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। पहले दौर के कोरोना संक्रमण के थमने के बाद फार्मा कम्पनियों ने रेमडेसिविर इंजेक्शन का उत्पादन घटा कर करीब 10 प्रतिशत कर दिया था। इसकी वजह से जब दूसरे दौर का संक्रमण काफी तेजी से बढ़ा तो बिहार सहित देश के अन्य हिस्सों में इस इंजेक्शन की किल्लत हो गई तथा दवा कम्पनियां इसकी मनमानी कीमत वसूलने लगी थी।

केन्द्रीय मंत्री ने बताया कि केन्द्र की पहल के बाद फिलहाल प्रतिदिन 1.5 लाख वायल का उत्पादन हो रहा है, जिसे अगले 10 दिन के अंदर बढ़ा कर 3 लाख वायल प्रतिदिन कर दिया जायेगा। श्री मोदी ने डाक्टरों से अपील की है कि वे कोविड के गंभीर मरीजों के लिए ही रेमडेसिविर इंजेक्शन की अनुशंसा करें।

यह भी पढ़े

सड़क किनारे शव फेंककर फरार हो गया एंबुलेंस चालक 

पटना में अपार्टमेंट के टॉप फ्लोर में लगी आग, दम घुटने से मां और बेटे की मौत

गन्ने के रस से एक बार फिर से सेनेटाइजर बनना शुरू

भाजपा पदाधिकारी के परिजन की इलाज के अभाव में मौत, पार्टी नेताओं से लेकर अधिकारियों तक लगाते रहे गुहार

अक्टूबर और मार्च में बार-बार आ सकती है कोरोना की नई लहर, दूसरी लहर भी चलेगी लंबी

Leave a Reply

error: Content is protected !!