राज्य मंत्री ने ओमकारा महादेवा महोत्सव का किया शुभारंभ

राज्य मंत्री ने ओमकारा महादेवा महोत्सव का किया शुभारंभ

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):

रामनगर/बाराबंकी। लोधेश्वर महादेवा ने खाद एवं रसद राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा नी दीप प्रज्वलित कर ओमकारा महादेवा महोत्सव का शुभारंभ किया।

इससे पूर्व राज्यमंत्री सतीशचंद शर्मा ने जिला अधिकारी बाराबंकी अविनाश कुमार, अपर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह, एसडीएम रामनगर तान्या के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत, एमएलसी अंगद कुमार सिंह भाजपा जिला अध्यक्ष शशांक कुशमेश, पूर्व विधायक रामनगर शरद कुमार अवस्थी, ब्लाक प्रमुख रामनगर संजय तिवारी के साथ में विधि विधान से शिवलिंग पर जलाभिषेक किया।

श्री शर्मा ने ओमकारा महादेवा महोत्सव में कहा कि मोदी और योगी के नेतृत्व में भाजपा सरकार पूरे देश में आस्था जोड़ने का काम कर रही है। राज्यमंत्री ने बताया कि जब हम कभी बाहर जाते हैं तो लोग पूछते हैं कि आपके यहां से महादेवा कितनी दूर है पूरे प्रदेश के कोने-कोने से श्रद्धालु आते हैं। महादेवा मेले को भव्यता देने का सभी पार्टी के कार्यकर्ता व प्रशासनिक अधिकारी काम करें। कोरोना काल के बाद महादेवा महोत्सव शुरू हुआ है इसलिए मेला कमेटी का आभार व्यक्त करते हैं। बहार सुगम संगीत प्रभात टीम ने शिव स्तुति से कार्यक्रम की शुरुआत किया।


हर हर शंभू और एक तेरा काम है तूने दर पर बुला लिया के माध्यम से महादेवा महोत्सव छठा बिखेरी महादेवा ऑडिटोरियम में सभी ने तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया।
महादेवा महोत्सव में बच्चों के लिए जंपिंग, मिकी माउस, धूम चरखी, बच्चों की ट्रेन, हवाई झूला, और नाव झूला आदि लगाए गए हैं वही ऑडिटोरियम के पास में दंगल व वालीबाल के खेलों के लिए तैयारियां चल रही हैं।

ओमकारा महादेवा महोत्सव के अवसर पर खंड विकास अधिकारी रामनगर अमित त्रिपाठी, एडीओ पंचायत राम आसरे, ग्राम पंचायत सचिव ऋषभ पांडे, अखिलेश कुमार दुबे, आशीष वर्मा, कमलेश कुमार यादव, दयानंद, निखिल कनौजिया, भाजपा जिला उपाध्यक्ष भुल्लन वर्मा, मनोज वर्मा उर्फ कक्का, प्रचारक अभिषेक, जिला महामंत्री प्रधान संघ बृजेश शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष राहुल वर्मा, महादेवा मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र प्रताप सिंह, कमलेश शुक्ला, विवेक सिंह’मोनू’ विशाल सिंह, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सचिन मिश्रा, जेडी चतुर्वेदी सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारी व शिव भक्त उपस्थित रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!