रघुनाथपुर में नाबालिग बाइक सवार ट्रक के नीचे दबाा, मरने से बाल बाल बचा
.कानून व्यवस्था नाम का कोई चीज नही दिख रहा है
दुकानदारों के द्वारा फुटपाथ को अतिक्रमण कर लिए जाने की वजह से दुर्घटनाओं की बढ़ गई है संभावनाएं
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान के रघुनाथपुर बाजार में नाबालिग बाइक सवारों की तादाद काफी बढ़ गई है.अभिभावक भी बिना आगे पीछे सोचे नाबालिग युवक व युवतियों को मोटरसाइकिल देकर बाजार/स्टेट हाइवे पर भेज दे रहे हैं।
इसी कड़ी में आज बुधवार की दोपहर को बाजार इंडिया नम्बर वन एटीएम के पास एक नाबालिग बाइक सवार ट्रक के नीचे दबकर मरते मरते बचा.रॉन्ग साइड से घुस रहा बाइक नही दिखा ट्रक ड्राइवर को और देखते ही देखते ट्रक ने ठोकर मार दी.गनीमत ये रहा कि ट्रक की गति काफी धीमी थी और बाजार में आए लोगो की शोर सुनकर ट्रक चालक ने ब्रेक लगा दी।
रघुनाथपुर में कानून व्यवस्था नाम का चीज धीरे धीरे समाप्त होते जा रहा है।
रघुनाथपुर बाजार के दुकानदारों ने फुटपाथ को पूरी तरह से अतिक्रमण कर अवैध कब्जा कर लिया है जिस वजह से पैदल राहगीर,साइकिल सवार व मोटरसाइकिल सवार को बड़ी गाड़ियों से साइड लेने का तनिक भी जगह नही मिलता हैं।इस अतिक्रमण की वजह से बड़े दुर्घटनाओं की सम्भावनाए काफी बढ़ गई है।
यह भी पढ़े
दबंग ने आधी रात को घर में लगायी आग,हुई मौत
इंदौर से उज्जैन तक “भारत जोड़ो यात्रा” में शामिल हुए सीवान कॉंग्रेस के कई नेता
घर में मिली मां-बाप की लाश, ग्रामीणों का आरोप हत्या कर बेटा हुआ फरार
अति पिछड़ा आयोग को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने किया बिहार सरकार से जवाब तलब
सर्दी के मौसम में क्यों रहता है हृदयाघात का खतरा ?
बसंतपुर प्रखंड के पंचायतों में 15 वा वित्त आयोग से कराए गये कार्य के जांच में अनियमितता पाई गई