बड़हरिया में मूर्ति विसर्जन  के दौरान हुई हुई हल्की झड़प, पुलिस ने संभाली कमान 

बड़हरिया में मूर्ति विसर्जन  के दौरान हुई हुई हल्की झड़प, पुलिस ने संभाली कमान

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया,सीवान (बिहार ):

बिहार के सीवान जिला के बड़हरिया  प्रखंड में मां सरस्वती की प्रतिमा के विसर्जन कार्य शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। बड़हरिया प्रखंड के यमुनागढ़ स्थित जलाशय में बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय के दर्जनों गांव और चौक-चौराहों पर स्थापित मांसरस्वती की प्रतिमाओं का विसर्जन श्रद्धा और भक्ति के बीच हुआ।

 

वहीं पश्चिमी इलाके के गांवों में स्थापित मां सरस्वती की प्रतिमाओं  का विसर्जन हुआ।

वहीं बड़हरिया के बहुआरा कादिर गांव कुरैशी मोहल्ला के समीप मूर्ति विसर्जन के लेकर दो पक्षों में हल्की झड़प गयी। जिसमें एक महिला सहित तीन लोग घायल होने की बात बतायी जा रही है।

घटना की सूचना मिलते ही जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता और पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार बड़हरिया थाना पहुंचे,जहां से पूरे घटनाक्रम का जायजा लिया।

 

बताया जाता है कि इस दौरान दोनों पक्षों के बीच हल्की पत्थरबाजी भी हुई है। लेकिन पुलिस की सक्रियता से मामला शांत हो गया। घटना का कारण जुलूस का रुट और गाना बजाना बजाना बताया जाता है।

वहीं सूचना पाकर सीवान एसडीपीओ अजय कुमार सिंह, बीडीओ प्रणव कुमार गिरि,सीओ सरफराज अहमद, जीबीनगर  थाना इंस्पेक्टर अखिलेश सिंह, बड़हरिया थाना अध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा, सहित अन्य थाना के पुलिस पदाधिकारियों व पुलिसकर्मियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले का कंट्रोल किया।

प्रशासनिक पदाधिकारी मामले की तहकीकात में जुट हुए हैं और दोषियों को चिह्नित किया जा है। वहीं पुलिस ने कुछ असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया । बहरहाल अभी मामला शांत है। बताया जाता है कि गत वर्ष भी इसी जगह पर जुलूस गुजरते समय विवाद हुआ था। अभी एसएसबी के जवान घटनास्थल पर मौजूद हैं। स्थिति सामान्य हो चुकी है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!