छपरा से अपहरण की गयी नाबालिक 24 घंटे के अंदर मध्यप्रदेश से बरामद
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
सारण जिले के गरखा थाना के अंतर्गत अपहरण की गयी एक नाबालिक लड़की के मामले का 24 घंटे के भीतर सफल उद्भेदन किया गया है। इस काण्ड की शिकायत गरखा थाना क्षेत्र के चैनपुर निवासी पीड़िता की माँ ने दर्ज कराई गई थी। उन्होंने बताया कि उनकी नाबालिक पुत्री का अपहरण उनके ही गाँव के टिंकू कुमार गिरी (18 वर्ष) द्वारा शादी के इरादे से किया गया था।
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सारण के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-1 की अगुवाई में एक टीम गठित की गई। टीम ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर तत्काल कार्रवाई करते हुए, अपहृता को मध्य प्रदेश के सिंघरौली जिले के मोरवां से बरामद किया। स्थानीय थाना के सहयोग से अपहृता को 24 घंटे के भीतर मुक्त कराया गया।इसके अतिरिक्त, टीम ने वहाँ से अनैतिक व्यापार में फंसी अन्य नाबालिक लड़कियों को भी रेस्क्यू किया, जो महत्वपूर्ण सफलता रही।
टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी:
1. पुलिस उपाधीक्षक-सह-थानाध्यक्ष, गरखा – ईशा गुप्ता
2. अपर थानाध्यक्ष पुलिस निरीक्षक – शशिरंजन कुमार
3. पु०अ०नि० – अमान असरफ
4. परि० पु०अ०नि० – राजीव कुमार
5. परि० पु०अ०नि० – संजय कुमार,
इस सफल ऑपरेशन के माध्यम से पुलिस ने न केवल अपहृता को सुरक्षित किया बल्कि अनैतिक व्यापार के शिकार अन्य नाबालिक लड़कियों को भी मुक्त कराया, जो समाज के प्रति एक महत्वपूर्ण कदम है।
यह भी पढ़े
रघुनाथपुर : ब्रह्मचारी बाबा के स्थान पर मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी
दारौंदा प्रखंड क्षेत्र में श्रद्धा भक्ति से मनाया गया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार
पोखरा में डूबने से युवक की मौत
चाकूबाजी में एक युवक की मौत और दूसरा गंभीर रुप से घायल
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महामहोत्सव में शामिल हुए सैकड़ों श्रद्धालु
जमुनहां बाजार के दुकान में अचानक लगी आग, 45 लाख की संपत्ति स्वाहा