नाबालिग बच्ची के पैर में लगी गोली, परिजनों में दहशत का आलम
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया थाना क्षेत्र के लकड़ी के दुधई बारी गांव में उस वक़्त अफरा तफरी मच गयी, जब वह अपनी मां के साथ जा रही नाबालिग बच्ची को असामजिक तत्वों ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना शुक्रवार की लगभग आठ बजे रात की बताई जाती है। घायल बच्ची लकड़ी के दुधई बारी निवासी राजेश यादव के नौ वर्षीया पुत्री मुन्नी कुमारी है।
परिजनों ने घायल अवस्था में परिजनों ने सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसके बाद बेहतर इलाज के लिए सीवान के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जाता है कि असामाजिक तत्वों ने दहशत कायम करने के लिए गोली चलायी गयी। परिजनों का आरोप है कि इस घटना का अंजाम गांव के ही रवि यादव, अमल यादव और सुनील यादव ने दिया है। हालांकि घटना का कारण महीनों पूर्व से चला आ रहा आपसी विवाद है।
वहीं गोली चलने की घटना के सूचना पर बड़हरिया थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर, एएसआई राजकुमार मिश्र, एएसआई नेसार अहमद, त्रिलोका हाता चौकी इंचार्ज विमलेश कुमार सिंह आदि ने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घटना के छानबीन की। पुलिस इस घटना को बहुत बारीकी से जांच कर रही है। इधर पुलिस का कहना है कि पीड़ित का फर्द बयान आने के बाद ही मामला स्पष्ट हो पायेगा।
इधर इस घटना को लेकर तरह तरह की चर्चाएं है। असामजिक तत्वों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस रातभर छापेमारी करती रही। लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। इधर इस घटना को लेकर परिजनों में भय कायम है। इधर परिजनों का कहना है कि असामजिक तत्व दिन से ही गांव में मंडरा रहे थे।
यह भी पढ़े
भुखमरी से जूझ रहे शिक्षकों ने दिया एक दिवसीय धरना
कचड़ा प्रबंधन केंद्र का डीआरडीए के निदेशक ने किया उद्घाटन
भुखमरी से जूझ रहे शिक्षकों ने दिया एक दिवसीय धरना
गड़खा बीजेपी ने आपातकाल लागू करने के दिवस को लोकतंत्र बचाओ दिवस के रूप में मनाया
पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में कार्बाइन एवं दो पिस्टल सहित हथियार तस्कर गिरफ्तार.
जदयू एवं महात्मा फुले समता परिषद द्वारा निकाला गया आभार यात्रा
अमनौर में अपराधियों ने युवक को गोली मारकर किया हत्या