बाइक चोर गिरोह का नाबालिक सदस्य चोरी के बाइक सहित गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट , सीवान (बिहार)
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थानाध्यक्ष पंकज कुमार के नेतृत्व में रविवार के रात थाना क्षेत्र के जलपुरवा गांव में छापेमारी
कर चोरी के एक बाइक के साथ एक नाबालिक लड़का को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार चोर सूरज सिंह के निशानदेही पर गिरोह के सरगना को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस पूरे दिन छापेमारी
करती रही लेकिन सभी फरार रहे । थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार चोर ने बताया जलपुरावा के ही गोलू सिंह तथा टुनटुन सिंह गिरोह का संचालन करते है । उन्होंने बताया
की गिरफ्तार चोर ने बताया कि किसी शादी विवाह में उक्त फरार दोनों सरगना उसका उपयोग बाइक स्थल से हटाकर दूर मांगते थे । जहां से वे लोग बाइक ले फरार हो जाते थे । उन्होंने बताया गिरफ्तार चोर के निशानदेही पर लगातार छापेमारी जारी है । उन्होंने कहा उसने लगभग
30 बाइक चोरी करने की बात स्वीकारी है । उन्होंने कहा बहुत जल्द पुलिस बाइक चो र गिरोह
के अन्य सदस्य को भी गिरफ्तार कर लेगी । शादी विवाह के अवसर पर लोगो का बाइक चोरी
करने वाला क्षेत्र का सबसे बड़ा गिरोह बताया जाता है
यह भी पढ़े
काशी निकला काशिफ, विपुल निकला रमजान…कैसे हुआ धर्मांतरण रैकेट का खुलासा?
मशरक थाने का एसपी ने किया औचक निरीक्षण, दिए दिशा निर्देश
हल्की वर्षा होने से अमनौर के बसंतपुर बाजार में घुटने भर पानी व कीचड़ से जा रहा है पट
घटिया कार्य का आरोप लगा ग्रामीणों ने आपदा विभाग के जेई को पीटा
1 हजार लोगों के धर्मांतरण की साजिश का बड़ा खुलासा, ISI की फंडिंग के मिले सबूत