छपरा में नाबालिग बच्ची से नाबालिग रिश्तेदार ने किया रेप, पुलिस ने आरोपी को पकड़ा
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
बिहार के छपरा में एक बार फिर से मानवता को शर्मसार किया गया है. यहां एक बार फिर एक नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. इस बार दुष्कर्म का आरोपी भी नाबालिग है. सारण पुलिस ने इस मामले में त्वरित कारवाई करते हुए आरोपी किशोर को पकड़ लिया है. बीते एक सप्ताह में नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म की तीसरी घटना है.पुलिस ने आरोपी को पकड़ाः जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र की घटना है. दुष्कर्म का आरोप पीड़िता के पट्टीदार के ऊपर ही लगा है.
इस मामले में सारण एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि “मढ़ौरा थानांतर्गत एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है. मामले के आरोपी बालक को पकड़ लिया गया है.”पोक्सो के तहत मामला दर्ज: इस संबंध में पीड़िता के परिजन के लिखित आवेदन के आधार पर आरोपी के विरुद्ध मढौरा थाना कांड संख्या-563/24, धारा-64 बी.एन.एस एवं 4/6 पॉक्सो एक्ट दर्ज किया गया है.
आरोपी, पीड़िता का पट्टीदार बताया जा रहा है. घटना से संबंधित अन्य पहलुओं की जांच पुलिस टीम द्वारा की जा रही है.नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले के आरोपी किशोर को पकड़ लिया है. उसे रिमांड होम में भेज दिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.”- राहुल, प्रशिक्षु डीएसपी सह थाना प्रभारी, मढ़ौराएक पखवाड़ा में दुष्कर्म की तीसरी घटनाः बीते महीने भी छपरा शहर के एक विद्यालय में नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया था. जिसके बाद 2 दिन पहले भी शहर से एक नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म किए जाने की घटना प्रकाश में आई थी. इन दोनों ही घटनाओं में सारण पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार का जेल भेज दिया था.
मढ़ौरा में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी गिरफतार
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
सारण जिला के मढ़ौरा थाना को सूचना प्राप्त हुई कि मढ़ौरा थानान्तर्गत 01 नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना कारित की गयी। इस संबंध में पीड़िता के परिजन के लिखित आवेदन के आधार पर आरोपी के विरूद्ध मढौरा थाना कांड संख्या-563/24, दिनांक-04.10.2024, धारा-64 बी०एन०एस० एवं 4/6 पॉक्सो एक्ट दर्ज किया गया। आरोपी पिड़िता का पटीदार ही बताया जा रहा है। घटना से संबंधित अन्य पहलुओं की जाँच एवं गिरफ्तारी हेतु प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक-सह-थानाध्यक्ष राहुल कुमार के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए 10 घंटे के अंदर छापामारी कर विधि विरूद्ध बालक को निरूद्ध किया गया।
> टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी :-
1. श्री राहुल कुमार, पुलिस उपाधीक्षक (परि०) सह-थानाध्यक्ष मढ़ौरा थाना।
2. पु०अ०नि० चन्देश्वरी यादव मढ़ौरा थाना
3. पु०अ०नि० नविता रानी मढ़ौरा थाना।
4. प्र०पु०अ०नि० सत्यम कुमारी मढ़ौरा थाना।
5.प्र०पु०अ०नि० संजीत कुमार मढ़ौरा थाना।
6. स०अ०नि० जितेन्द्र कुमार मढ़ौरा थाना।
7. पी०टी०सी० शत्रुघन कुमार मढ़ौरा थाना एवं थाना के अन्य कर्मी।
यह भी पढ़े
बिहार की 21 नदियां लाल निशान से ऊपर
ट्रेन की चपेट में आने से मृत अज्ञात वृद्ध महिला की हुई पहचान, परिजनों में छाया मातम
गया पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई। एक लाख का इनामी कुख्यात नक्सली गिरफ्तार
छात्रों के बींच अर्द्धवार्षिक परीक्षा का प्रगति पत्रक हुआ वितरित
नवरात्रि के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की हुई पूजा अर्चना
सारण में अवैध बालू परिवहन की पुष्टि होने पर थानाध्यक्ष समेत आधा दर्जन अधिकारी निलंबित