नाबालिग शूटर ने 60 हजार की सुपारी लेकर की हत्या, मध्य प्रदेश के कुख्यात गुंडे से था प्रेरित
श्रीनारद,मीडिया स्टेट डेस्क
मोतिहारी:हरसिद्धि थाना क्षेत्र के परशुरामपुर गांव में हुए सीएसपी संचालक राहुल कुमार की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में शामिल एक नाबालिग शार्प शूटर को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने 72 घंटे के भीतर मामले को सुलझाते हुए वैज्ञानिक अनुसंधान और छापेमारी के आधार पर हत्या के मुख्य आरोपी को पकड़ा।
लव अफेयर में हत्या
पुलिस अधीक्षक (एसपी) स्वर्ण प्रभात के अनुसार, हत्या के पीछे प्रेम-प्रसंग का मामला था। आरोपी नाबालिग ने बताया कि वह मध्य प्रदेश के कुख्यात शार्प शूटर दुलर्भ कश्यप से प्रेरित होकर अपराध की दुनिया में आया। उसके इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर भी कई संदिग्ध पोस्ट मिले हैं।
हत्या की डील: 60 हजार में तय, 1 हजार एडवांस
मामले की जांच में सामने आया कि हत्या की सुपारी 60 हजार रुपये में तय की गई थी, जिसमें सिर्फ 1 हजार रुपये एडवांस दिए गए थे। मुख्य साजिशकर्ता तुरकौलिया थाना क्षेत्र का रहने वाला है, जो अपनी प्रेमिका और मृतक राहुल कुमार के बीच संबंधों से नाराज था। उसने हत्या के लिए अपराधियों को हायर किया और वारदात को अंजाम दिलवाया।
पुलिस की कार्रवाई
वारदात में चार अपराधियों की भूमिका पाई गई, जिनमें से एक नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी तीन अपराधी अभी फरार हैं। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। पकड़े गए नाबालिग की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल कपड़े और बाइक बरामद कर ली गई है।
पुलिस टीम को इनाम
13 नवंबर को हुई इस घटना का खुलासा करने के लिए एसपी ने अरेराज डीएसपी रंजन कुमार के नेतृत्व में विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया। साइबर टीम और विभिन्न थानों की पुलिस ने इस केस को सुलझाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मामले के सफल खुलासे पर पुलिस टीम को 15 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा।
नाबालिग भेजा गया सुधार गृह
पूछताछ के बाद आरोपी नाबालिग को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है। पुलिस उसके आपराधिक इतिहास की भी जांच कर रही है। फरार अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें लगातार काम कर रही हैं।
यह मामला किशोरों के बढ़ते अपराध और सोशल मीडिया से प्रभावित होकर अपराध जगत में आने की प्रवृत्ति को उजागर करता है। पुलिस इस दिशा में अतिरिक्त सतर्कता बरत रही है।