भाजपा राज में अल्पसंख्यक सर्वाधिक असुरक्षित व उत्पीड़न के शिकार – सरदार सतनाम सिंह

भाजपा राज में अल्पसंख्यक सर्वाधिक असुरक्षित व उत्पीड़न के शिकार – सरदार सतनाम सिंह

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी

वाराणसी / उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के नवनियुक्त प्रदेश महासचिव सरदार सतनाम सिंह ने आज दिन में समाचार पत्र प्रतिनिधियों से प्रेस वार्ता करते हुए कहां की कांग्रेस ही देश में अकेली ऐसी पार्टी है, जिसमें सभी धर्म और समुदाय का हित सुरक्षित है।

उन्होंने कहा जब से देश में बीजेपी नेतृत्व वाली एनडीए की सरकार आई है, अल्पसंख्यकों पर अन्याय और अत्याचार की घटनाएं सर्वाधिक बढ़ी है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा की भाजपा सरकार हिंदू धर्म को ख़तरे में बताकर दूसरे संप्रदाय के लोगों को निशाना बना रही है, जिससे उनमें असुरक्षा की भावना बढ़ी है तथा भाजपा आपसी भाई चारा के बीच खाई पैदा करने का राजनैतिक षड्यंत्र कर रही है।अल्पसंख्यकों में सिर्फ मुसलमान ही नहीं, ईसाई, सिख, जैन, बौध, पारसी सिंधी सभी के साथ उत्पीड़न और अन्याय हो रहा है।अफवाहों को हथियार बनाकर लिंचिंग जैसे जघन्य कृत्य किए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा हरिद्वार धर्म संसद में एक समुदाय विशेष के खिलाफ और छत्तीसगढ़ धर्म संसद में राष्ट्रपिता के बारे में जिस प्रकार की टिप्पणी की गई, वह दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन बीजेपी के किसी एक नेता ने इसकी तनिक भी निंदा नहीं की बल्कि बापू को गाली देने वाले कालीचरण को जब छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने सलाखों के पीछे करवाया तो एमपी सरकार ही उसके बचाव में कूद पड़ी जो इस बात का द्योतक है कि बीजेपी नेतृत्व वाली केंद्र सरकार देश को धर्म के आधार पर बांटने का षड्यंत्र कर रही है उन्होंने कहा की कांग्रेस की विचारधारा हमेशा सबको साथ लेकर चलने की रही है।कांग्रेस ने कभी धर्म संप्रदाय के आधार पर राजनीति करने की कोशिश नहीं की. वहीं, बीजेपी हमेशा से ही धर्म संप्रदाय पर आधारित राजनीति करते आई है और भाईचारा के खिलाफ जहर घोलने का काम करते रही है।

उन्होंने कहा की अल्पसंख्यक पिछड़ा दलित मिलकर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाएंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव अशोक कुमार विश्वकर्मा सहित पार्टी के कई अन्य नेता उपस्थित थे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!