अधेड़ किसान को बदमाशों ने चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या, गांव में मातमी सन्नाटा
*दो दर्जन बार मारा गया चाकू
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया थाना क्षेत्र के सदरपुर मौजे गांव के 50 वर्षीय किसान माधव सिंह को अपराधियों ने चाकूओं से गोद-गोदकर निर्मम हत्या कर दी। घटना रविवार की शाम करीब बजे की है। बताया जाता है कि बड़हरिया थाना क्षेत्र के सदरपुर के स्व रामस्वरूप सिंह के पुत्र माधव सिंह का गांव से पश्चिम सदरपुर- पचरुखिया टोला मार्ग में पोल्ट्री फार्म है, जहां वे करीब संध्या 4 बजे घर से सब्जी की रखवाली के गए हुए थे।
तभी पहले से घात लगाये चार- पांच अपराधियों ने चाकुओं से लगातार प्रहार कर उन्हें मौत की नींद सुला दिया। बताया जाता है कि दो बाईक पर सवार चार-पांच बदमाशों ने पोल्ट्री फार्म में घुसकर उन्हें दो दर्जन बार चाकुओं से वार किया गया है। अपराधी उनके गर्दन,पेट और छाती में उस वक्त तक वार करते रहे,जब तक उनकी मौत नहीं हो गई। घटना की सूचना पाकर परिजन और ग्रामीण जब घटनास्थल पर पहुंचे तो वे घायल जमीन पर लेटे थे।
परिजनों ने उन्हें टेम्पो से लादकर इलाज के लिए सीएचसी बड़हरिया पहुंचाया। जहां चिकित्सको ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष पंकज कुमार,एसआई पंकज पांडेय, एएसआई शैलेश सिंह, बफताब आलम, एएसआई आफताब आलम आदिने दलबल के साथ अस्पताल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल में भेज दिया।
मृतक को दो पुत्र और चार पुत्रियां हैं।दो पुत्रियों की शादी बाकी है। हत्या की खबर मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंच गये,जहां उनके रुदन-क्रंदन से पूरा माहौल गमगीन हो गया। अभी भी परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।वहीं गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।इधर पुलिस ने छापेमारी और धर -पकड़ तेज कर दिया है। चर्चाओं का बाजार गर्म है।
यह भी पढ़े
कला साधक पद्मश्री बाबा योगेंद्र हमारे सनातन संस्कृति के धरोहर है- बृजमोहन प्रसाद
कला साधक पद्मश्री बाबा योगेंद्र के जन्मशताब्दी वर्ष पर रंगभरो छायाचित्र प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
कला साधक पद्मश्री बाबा योगेंद्र के जन्मशताब्दी वर्ष पर छायाचित्र प्रदर्शनी का हुआ आयोजन
भट्टकेशरी में शिविर लगाकर 112 रोगियों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा वितरित
संविदा अभिशाप है इसे नियमित स्वरूप दें सरकार: उपाध्याय
मांझी की खबरें: करहीं की टीम ने सफरी की टीम को 8 विकेट से पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा जमा
SBS कप में बनारस ने कैफ क्रिकेट एकेडमी सीवान को 44 रनों से हराकर बना चैंपियन
सीवान : यात्रियों से भरी बस व ट्रक की भिड़ंत में दो दर्जन से ज्यादे यात्री हुए घायल
रेलवे में नौकरी के लालच में पत्नी ने उजाड़ लिया सुहाग,नशे में धुत पति की कर दी हत्या