बदमाशों ने आभूषण कारोबारी को चाकुओं से गोदकर लूट ली लाखों रुपये की संपत्ति
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के बड़हरिया- तरवारा नहर मार्ग पर भलुआ और पकड़ी सुल्तान के बीच पीर बाबा के मजार के समीप एक बाइक पर सवार दो अज्ञात बदमाशों ने एक आभूषण कारोबारी से चाकू गोंदकर कर एक लाख रुपये से ज्यादा की संपत्ति लूट ली। पहले से घात लगाए दो बदमाशों ने आभूषण व्यवसायी से करीब एक लाख रुपये आभूषण, 15 सौ रुपये नगद, मोबाइल, जैकेट आदि लूट लिया।
लूट के दौरान बदमाशों ने व्यवसायी की पीठ में पांच बार चाकू से वार किया। उसके बाद बदमाश भलुआ को तरफ भाग निकले।घटना सोमवार की लगभग साढ़े पांच बजे शाम की है। घायल आभूषण कारोबारी बड़हरिया के अमीर मार्केट में स्थित रोहन ज्वेलर्स के मालिक अपनी दुकान बंद कर अपने घर बाइक से जा रहा था।
एक बाइक पर सवार दो अज्ञात बदमाशों ने भलुआ और पकड़ी सुल्तान के बीच पीर बाबा के मजार के पास उनकी बाइक को रोकर चाकू गोंदकर गंभीर घायल कर दिया और बैग में रखे एक लाख रुपये के आभूषण और 15 सौ नगद रुपया, मोबाइल, जैकेट लेकर भलुआ की तरफ फरार हो गए। घायल के शरीर मे पांच जगह चाकू का निशान है।
घायल पकड़ी सुल्तान निवासी स्व पारस सोनी के पुत्र रितेश सोनी बताया जाता है। घायल ने बताया कि पहले से बदमाश भलुआ और पकड़ी सुल्तान के नहर पर पीर बाबा के मजार के समीप खड़े थे। घटना कि सूचना पाकर एसएसआई मोहन लाल पासवान ने घायल से जानकारी ली। इस तरह लूट के घटना से कारोबारियो में भय का माहौल है।
यह भी पढ़े
चार स्थानांतरित शिक्षकों को किया गया सम्मानित
वर्तमान में लाल सागर और पनामा नहर में मुख्य मुद्दे क्या हैं?
दीदी मां साध्वी ऋतंभरा की जन्मदिन की शुभकामना
साध्वी ऋतंभरा का वात्सल्य ग्राम अनाथ बच्चों एवं परित्यक्त महिलाओं का है आश्रय स्थल
पूंजी निवेश हेतु राज्यों को विशेष सहायता योजना क्या है?