बदमाशों ने की एसबीआई के सीएसपी लकड़ी में दिनदहाड़े लूट

बदमाशों ने की एसबीआई के सीएसपी लकड़ी में दिनदहाड़े लूट

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

सीवान जिला बड़हरिया थाना क्षेत्र के लकड़ी गांव परशुराम चौक स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की बड़हरिया शाखा के सीएसपी में मंगलवार को दिनदहाड़े नकाबपोश बदमाशों ने करीब साढ़े छह हजार की लूट कर ली।हालांकि यह पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। इस पूरे मामले के बाद पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है।

बताया जाता है कि मंगलवार को दोपहर तीन नकाबपोश बदमाश एक बाईक पर सवार होकर आये। एक बदमाश बाईक पर बैठा रह गया,जबकि दो सशस्त्र बदमाश सीएसपी में घुस गये। दोनों बदमाशों ने सीएसपी कर्मी पूजा कुमारी पर पिस्टल तान दी और पैसे की मांग करने लगे। लेकिन सीएसपी कर्मी साहस से काम लिया ं

और पैसे नहीं होने का बहाना बनाकर मोटी रकम की लूट को बचा लिया। बदमाश ऊपर के काउंटर से महज 6300 रुपये ही लूट सके। दिनदहाड़े हुई इस लूट की घटना से क्षेत्रवासियों में दहशत है। बड़हरिया थानाध्यक्ष रुपेश कुमार वर्मा भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की तहकीकात की।

 

सीएसपी कर्मी से पूछताछ करने के बाद उन्होंने सीसीटीवी कैमरे को बारीकी से खंगाला। पुलिस को भरोसा है कि अपराधियों की पहचान शीघ्र कर ली जायेगी।हालांकि हथियारों से लैस दोनों बदमाश चेहरे को गमछे से लपेटे हुए थे,जो बार-बार खुल जा रहा था। इलाकों के लोगों के बदमाशों के आसपास के ही होने का अंदेशा है। लोगों का कहना है कि स्मैकर हो सकते हैं।

यह भी पढ़े

सिधवलिया की खबरें :  गंडक नदी के जलाशय में मछली डालने को लेकर दो पक्षों में मारपीट

अब्रेले मिस और मिसेज इंडिया 2024: सर्टिफिकेशन अवॉर्ड में सुंदरता और सशक्तिकरण का अद्वितीय जश्न

सलीम परवेज को अमेरिकन यूनिवर्सिटी ने दी डॉक्टरेट की मानद उपाधि

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए CM नीतीश कुमार करेंगे राजग प्रत्याशियों का प्रचार

Leave a Reply

error: Content is protected !!