ऑनलाइन शॉपिंग ऐप के ऑफिस में बदमाशों ने बनाया शिकार, दो लाख की हुई लुट
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार में एक बार फिर से चैलेंज का तांडव जारी है। पुलिस की कार्रवाई के बावजूद कानून पर कोई असर नहीं पड़ रहा है। ताजा मामला बिहार के पिछड़े जिलों से सामने आ रहा है। जहां अपराधी ने ऑफलाइन शॉपिंग ऐप ऑफिस से हथियार के बल पर 2 लाख 18 हजार का लूट किया घटना जिले के हेरिसलीगंज जिला क्षेत्र के रेतीले पटेल नगर एमयू हॉल में स्थित ऑनलाइन शॉपिंग ऐप के कार्यालय में हुआ है।
जब सोमवार की सुबह एक सरकारी डिलिवरी ऑडर कोडर स्कैन किया जा रहा था, तभी हथियार के साथ अपराधी आया और इस लूट को अंजाम दिया गया। घटना को लेकर मोहनपुर क्षेत्र के रहने वाले कर्मचारी समीर कुमार ने बताया कि सोमवार की सुबह करीब 6:30 बजे जब वह कार्यालय में डिलेवरी वाले सामान को स्कैन कर रहा था, तभी एक छात्र के कार्यालय में काले जिंस और काले जैकेट के कपड़े आये। बंदूक की दुकान में सामान खरीदने लगा।
अपराधी ने कार्यालय में हथियार दिखाते हुए कैश बैक्स की चाबी मांगी। जब मैंने चाबी देने में आनाकानी की तो मेरे साथ मेरे ऊपर गोली चला गया। इसके बाद मैंने जान बचाते हुए चाबी वाले को दे दी। उसने अलमीरा में दो लाख 18 हजार की कीमत के चिप्स निकाले और मक्के से चोरी हो गई। अपराधी ने वॉक आउट से शटर को बंद कर दिया था।
हालाँकि लूटेरा के सभी करतूत कार्यालय में लगे कोटा में बंद हो गया है। घटना की जानकारी हेरिटेज गंज में रूपेश कुमार सिन्हा मौकै से जुड़ी है। अज्ञात केस पुलिस की तफ्तीश में खत्म हो गया है।
यह भी पढ़े
सोशल मीडिया के जरिए ले सकेंगे पुलिस की मदद, बिहार पुलिस को अपराध नियंत्रण के लिए दे सकेंगे सुझाव
क्रेडिट कार्ड अधिकारी बनकर साइबर अपराधियों ने अब क्लर्क की एफडी तोड़ी; पांच लाख रुपये की लगाई चपत
लग्जरी कार से पुलिस ने देसी व अंग्रेजी शराब किया बरामद
बीजेपी नेता ने की कोरोना काल से बंद ट्रेनों का ठहराव को पुनः संचालित करने हेतु की मांग
बकझक के बाद अपराधी ने युवक के सीने में मारी गोली, गंभीर हालत में पटना रेफर