मनचलों ने छात्रा का खींचा दुपट्टा, पीछे से बाइक ने कुचला सिर, मौके पर हुई मौत,कैसे?

मनचलों ने छात्रा का खींचा दुपट्टा, पीछे से बाइक ने कुचला सिर, मौके पर हुई मौत,कैसे?

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

इंटरमीडिएट की छात्रा का दुपट्टा खींचकर छेड़खानी करने वाले शोहदों का दुस्साहस अभी थमा नहीं है। मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पतसल ले जाते समय तीनों आरोपित वाहन में ही पुलिस कर्मी की राइफल छीन कूदकर भागने लगे और पुलिस टीम पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने दो आरोपियों के पैर में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया। तीसरे को पुलिस ने दौड़ाकर दबोच लिया।

उतर प्रदेश के अम्बेडकर नगर में मनचलों को पुलिस का खौफ नहीं है. मनचलों की छेड़खानी के विरोध का खामियाजा इंटर की छात्रा को जान देकर चुकाना पड़ा. पुलिस छात्रा की मौत को सड़क दुर्घटना मान चुकी थी. परिजनों ने सीसीटीवी फुटेज ढूंढ निकालकर मनचलों की पोल खोल दी. स्कूल से साइकिल सवार घर लौट रही छात्रा का दुपट्टा मनचलों ने सरेराह खींच लिया. संतुलन बिगड़ने से छात्रा साइकिल समेत सड़क के बीचो बीच गिर पड़ी. पीछे से आई बाइक ने छात्रा को कुचल दिया. घटना में छात्रा की मौत हो गई. छात्रा मनचलों की करतूत परिजनों को बता चुकी थी. हंसवर थाना क्षेत्र के हीरापुर बाजार में कल साइकिल से घर लौट रही छात्रा का बाइक सवार मनचलों ने दुपट्टा खींच लिया.

मनचलों ने सरेराह छात्रा का दुपट्टा खींचा

दुपट्टा खींचे जाने से छात्रा का संतुलन बिगड़ा और साइकिल समेत बीचो बीच सड़क पर गिर गई. पीछे से आई दूसरी बाइक छात्रा के चेहरे से गुजर गई. मृतक छात्रा के पिता का कहना है कि हादसे में बेटी का सिर फट गया और जबड़ा टूट गया. स्थानीय लोगों ने घायल छात्रा को अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल के डॉक्टरों ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मामले को सड़क दुर्घटना मानते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. छात्रा छेड़खानी की शिकायत परिजनों से पहले कर चुकी थी.

पीछे से आ रही बाइक ने कुचला सिर

प्रत्यक्षदर्शियों ने छात्रा से छेड़खानी की पुष्टि की. परिजनों ने सीसीटीवी  फुटेज खोज निकाला. फुटेज में दिख रहा है कि बाइक पर बैठे मनचले ने छात्रा का दुपट्टा खींच लिया. संतुलन बिगड़ने से छात्रा गिर पड़ी और पीछे से आई दूसरी बाइक सिर पर चढ़ गई. परिजनों का कहना है बाइक मनचले के साथी की थी. पिता ने बताया कि बेटी के साथ मनचले छेड़खानी करते थे. उन्होंने मनचलों को एक दो दिन तक ढूंढे का प्रयास किया था. लेकिन पता नहीं चला.

इस बीच दर्दनाक घटना हो गयी. तीनों युवक दूसरे संप्रदाय के थे. पुलिस ने तीनों नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. अपर पुलिस अधीक्षक संजय रॉय ने बताया कि थाना हंसवर को एक तहरीर प्राप्त हुई कि एक लड़की के साथ दो लड़कों ने छेड़खानी की. दुपट्टा खींचे जाने से साइकिल सवार लड़की गिर गई. पीछे से आ रही बाइक की चपेट में आने से लड़की दुर्घटना का शिकार हो गई. मृतक छात्रा के घरवालों ने तहरीर दी. मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. शेष कार्रवाई साक्ष्य संकलन के आधार पर की जाएगी.

यह है पूरा मामला

गत शुक्रवार को हंसवर के बरही एदिलपुर गांव की इंटरमीडिएट छात्रा रामराजी इंटर कालेज नरायनपुर प्रीतमपुर में पढ़ने गई थी। स्कूल में छुट्टी के बाद दोपहर वह साइकिल से घर लौट रही थी। तभी हीरापुर बाजार में बाइक सवार दो शोहदों ने छात्रा का दुपट्टा खींच लिया, इससे वह अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई। पीछे से आई बाइक ने छात्रा को रौंद दिया।

शनिवार को सीसीटीवी फुटेज से मामले की असलियत सामने आने पर पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने छात्रा के पिता सभाजीत वर्मा की तहरीर पर हरसम्हार के सगे भाई दो किशोर समेत आरिबपुर के फैसल के खिलाफ गैरइरादतन हत्या, छेड़खानी आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया था।

बसखारी मार्ग पर छीनी राइफल

रविवार को पुलिस तीनों आरोपियों को मेडिकल परीक्षण के लिए सीएचसी बसखारी लेकर निकली थी। हंसवर-बसखारी मार्ग पर ही सिंहपुर के निकट पुलिस की राइफल छीनकर तीनों आरोपित वाहन से कूदकर भागने लगे। पुलिस ने इसकी जानकारी वायरलेस सेट से अन्य थानों को देते हुए उनकी गिरफ्तारी का प्रयास किया। बसखारी थाने की पुलिस भी पहुंच गई।

दोनों थानों की पुलिस से घिरे आरोपियों ने पुलिस की राइफल से फायरिंग शुरू कर दी, जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। गोली फैसल एवं एक अन्य किशोर के पैर में लगी, जबकि तीसरा आरोपित भागते समय गिरने से घायल हो गया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को पकड़ लिया।

सीएम कार्यालय ने घटना का लिया संज्ञान

दैनिक जागरण में प्रकाशित शोहदों की हरकत से छात्रा की मौत खबर को मुख्यमंत्री कार्यालय ने संज्ञान लिया है। उच्चाधिकारियों ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया।

एसपी अजीत कुमार सिन्हा ने थानाध्यक्ष हंसवर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। क्राइम ब्रांच में तैनात रहे अरुण कुमार सरोज को हंसवर थानाध्यक्ष बनाया गया है।

पॉक्सो एक्ट व हत्या की धारा बढ़ाई

पुलिस ने आरोपियों पर शिकंजा कस दिया है। छेड़खानी व गैर इरादतन हत्या के दर्ज मुकदमे में पुलिस ने पॉक्सो एक्ट व हत्या की धारा बढ़ाई है। पुलिस न्यायालय से आरोपियों को रिमांड लेने की तैयारी कर रही है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!