सीवान में बदमाशों ने किशोर को मारी गोली,आर्केस्ट्रा देखने के दौरान हुई थी मारपीट
सीवान की पांच महिला खिलाड़ियों का राष्ट्रीय कैंप में चयन, चेन्नई के लिए हुई रवाना
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
सीवान में एक तिलक समारोह में शामिल होकर लौट रहे एक किशोर को बदमाशों ने गोली मार दी। किशोर की स्थिति गंभीर बनी हुई है जिसके बाद उसे सीवान सदर अस्पताल के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है। मामला बीती की रात्रि करीब 10:00 बजे की बताई जा रही। घटना नौतन थाना क्षेत्र के नौतन का है। घटना में घायल किशोर की पहचान नौतन थाना के नौतन यादव टोली गाँव का कृष्णा पाण्डेय का 14 वर्षीय पुत्र रितेश पाण्डेय के रूप में हुई है।
दरअसल घटना के संबंध में बताया जाता है कि नौतन थाना क्षेत्र के जितेंद्र यादव का भाई का तिलक मैरवा थाना के विलासपुर गांव में वलिन्द्र यादव के घर आया था। किशोर भोज में शामिल होने के बाद घर लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते में रुक कर आर्केस्ट्रा देखने लगा तभी दो पक्षों में हुए विवाद शुरू हो गया। उसी दौरान किसी बदमाश ने पिस्टल से दो गोली चला दिया। जिसमें एक गोली किशोर रितेश के दाहिने पैर में लग गई। घटना के बाद किशोर मौके पर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इसके बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया।
घटना के बाद आसपास के लोगों ने किशोर को नौतन पीएचसी में इलाज कराने के लिए लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज की बात कहते हुए सीवान अस्पताल रेफर कर दिया। बता दें कि सिवान सदर अस्पताल ले जाने के बाद डॉक्टरों ने एक्स-रे कराने की सलाह दी। इसके बाद किशोर के पैर में गोली फंसे होने की बात कहते हुए डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया।
घटना में पीड़ित की मां बोली
किशोर को गोली लगने के मामले में उसकी अयावति देवी ने बताया की मेरा लड़का तिलक समारोह में नेवता में गया था। किसी बदमाश ने गोली चला दिया। जिससे मेरा पुत्र जख्मी हों गया। सीवान सदर में ईलाज की सुविधा ठीक नहीं है।ईलाज के लिये वहाँ के चिकित्सक रेफर कर दिया है।
कहते है नौतन थाना अध्यक्ष
घटना के संबंध में नौतन थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि गोली चलने की घटना उनके संज्ञान में है इस मामले में पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की है आरोपी को जल्द पकड़ लिया जाएगा।
सीवान की पांच महिला खिलाड़ियों का राष्ट्रीय कैंप में चयन, चेन्नई के लिए हुई रवाना
सीवान की पांच महिला फुटबॉल खिलाड़ियों का चेन्नई में आयोजित अंडर 17 फुटबॉल प्रशिक्षण राष्ट्रीय कैंप के लिए चयन हुआ है। सभी का चयन ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन द्वारा किया गया है। बताते चलें कि 5 खिलाड़ियों में से प्रिया कुमारी, शिबू कुमारी, निक्की कुमारी, रूबी कुमारी रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी कीआवासीय प्रशिक्षु खिलाड़ी है।
वहीं मनीषा कुमारी मैरवा की स्वतंत्र फुटबॉल खिलाड़ी है। इन खिलाड़ियों का राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर के लिए चयन पिछले दिनों पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कंपलेक्स में ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन द्वारा 23 से 24 जनवरी 2023 तक लगाए गए चयन शिविर में से किया गया है, जहां पूरे बिहार से 20 खिलाड़ी ट्रायल देने के लिए आई थी। जिनकी जन्म तिथि 1/1/2007 से 31/12/2008 रखा गया था।
30 जनवरी से शुरू होगा प्रशिक्षण
वहीं इन सभी पांचों खिलाड़ियों का प्रशिक्षण शिविर चेन्नई में 30 जनवरी 2023 से शुरू हो जाएगा। इसमें बेहतर करने वाली खिलाड़ियों को राष्ट्रीय फुटबॉल टीम में जगह दी जाएगी। रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी के निदेशक सह प्रशिक्षक संजय पाठक ने बताया कि यह सीवान जिला के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है इसके पूर्व खुशी कुमारी का भी चयन भारतीय फुटबॉल टीम के लिए किया गया है, जो कहीं ना कहीं सीवान की बेटियों के मेहनत का नतीजा है और उनके अभिभावकों की सकारात्मक सोच का परिणाम है।
इन सभी खिलाड़ियों के राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर में चयनित होने पर विहार राज्य फुटबॉल संघ के सचिव इम्तियाज हुसैन, संयोजक असगर हुसैन, रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी के मुख्य संरक्षक डॉ आरएन ओझा, आई एम ए सिवान के अध्यक्ष डॉ शशि भूषण सिन्हा, सचिव डॉ शरद चौधरी ,आई एम सीवान के सभी पदाधिकारीयों ,आरएलबीएस ए फाउंडेशन के प्रोग्राम को-ऑर्डिनेटर हेमंत कुमार पाठक, दस्तावेज नवीस संघ के अध्यक्ष जनाब एजाज उल हक, कार्यारिणी सदस्य शैलेंद्र कुमार सिंह, अमृता कुमारी, राजीव लोचन मिश्रा,अलखनिरंजन पांडेय सहित कई लोगों ने चयनित बेटियों को शुभकामनाएं और बधाई दी है। चयनित सभी खिलाड़ी पटना एयरपोर्ट से चेन्नई के लिए रवाना हो गई।
- यह भी पढ़े…………..
- विश्व एनटीडी दिवस विशेष : एनटीडी रोग में शामिल हैं 20 बीमारियां
- एनटीडी रोगों के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से सदर अस्पताल में आज मनेगा एनटीडी दिवस
- सीवान में धारदार हथियार से किया हमला, पांच लोग घायल
- विजय चौक पर बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी में पुलिस बैंड ने 29 धुनों से सब का मन मोहा