बदमाशों ने स्वर्ण व्यापारी को गोली मारी
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
मधुसुदनपुर में स्वर्ण व्यापारी को रंगदारी नहीं देने पर गोली मारने वाले कुख्यात मनुआ यादव ने फिर एक युवक पर गोली चला दी. घटना में युवक घायल हो गया. जानकारी के अनुसार ललमटिया इलाके के पासी टोला में घर पर चढ़ कर जिस युवक को गोली मारी है, उसे बाएं पैर में गोली लगी है.
घायल को अस्पताल में कराया गया भर्ती
पुलिस के मुताबिक घटना शाम साढ़े पांच बजे की है. सूचना पर पहुंची ललमटिया पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल में भेजा और आरोपित की गिरफ्तारी में जुट गयी. पुलिस ने घायल की पहचान पासी टोला निवासी अनोज कुमार चौधरी के रूप में की है. घायल ने बताया कि वह अपने घर के समीप बैठा था, अचानक पहुंचे मन्नू यादव उर्फ मनुआ ने गोली चला दी ,जो मेरे बाएं पैर में लगी है. गोली का छींटा हांथ में भी लगा है.
जांच में जुटी पुलिस
घायल को अस्पताल में दाखिल कराने के बाद पुलिस ने युवक से पूछताछ भी की. ललमटिया थानेदार मिथिलेश कुमार ने युवक ने विवाद के बारे में पूछने पर बताया कि उसकी आरोपी के साथ किसी तरह का विवाद नहीं था. पुलिस ने बताया कि फिलहाल मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है. जल्द ही बदमाश को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में नशाखुरानी गिरोह की सक्रियता इन दिनों फिर से काफी बढ़ गई है. दरअसल, लहेरी थाना पुलिस ने करगिल बस स्टैंड से नशाखुरानी के शिकार एक युवक को बरामद किया. युवक अचेत अवस्था में पड़ा हुआ था. पुलिस ने पीड़ित युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है. पीड़ित युवक ने बताया कि वह गाजियाबाद से लौट रहा था, इसी दौरान शातिर ने उससे दोस्ती कर कोल्ड ड्रिंक पिलाकर लूट लिया.
लाखों रुपये के सामान को किया गायब
पीड़ित युवक की पहचान अस्थावां थाने के जियर गांव का निवासी मिथिलेश कुमार के रूप में हुई है. पीड़ित युवक ने बताया कि घटना उस समय की है जब वह गाजियाबाद से लौट रहा था. गया से बिहार शरीफ आने के दौरान बस में उसके सीट पर एक युवक बैठा था. बातचीत के दौरान उसने कोल्ड ड्रिंक पीने को दी. उसके बाद उसे होश नहीं रहा. पीड़ित ने बताया की नशाखुरानी गिरोह ने उसका लाखों रुपयों का सामान गायब कर दिया है. जिसके बाद होश आने पर उसने खुद को अस्पताल में पाया.
पुलिस को अचेता अवस्था में मिला युवक
पीड़ित युवक को पुलिस ने बस पड़ाव के पास अचेता अवस्था में पड़ा हुआ मिला. जिसके बाद गश्ती दल ने पीड़ित को इलाज के लिए सदर अस्पताल बिहार शरीफ में भर्ती करवाया. जहां पर उसका इलाज चल रहा है. इस घटना के बाद पुलिस ने मामले की जाचं शुरू कर दी है. बता दें कि बीते काफी समय से नशाखुरानी गिरोह ऐसी वारदातों को अंजाम देता आ रहा है. जिसकी वजह से लोगों में डर का माहौल बना रहता है.