लापता मुस्लिम युवती ने प्रेमी से शादी करने के लिए बदला धर्म, थाने जाकर पुलिस को बताया…
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
नोएडा के सेक्टर-9 की झुग्गियों से पिछले दो महीने से लापता एक 23 वर्षीय मुस्लिम युवती ने मंगलवार को अचानक सेक्टर-20 थाने पहुंचकर पुलिस को बताया कि उसने हिंदू धर्म अपनाकर अपने ब्वॉयफ्रेंड से शादी कर ली है।
युवती ने पुलिस को बताया कि वह अपने पति के साथ रहेगी और अपने माता-पिता के पास वापस नहीं जाएगी। एक स्थानीय अदालत ने उसे जहां चाहे वहां रहने की अनुमति दी है।
युवती के परिवार ने युवक के खिलाफ उसे अगवा करने और शादी के लिए मजबूर करने के आरोप में सेक्टर-20 थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस के अनुसार, पुलिस को 22 फरवरी को युवती के उसकी झुग्गी के बाहर से गायब होने की सूचना मिली थी। उसके परिवार के सदस्यों ने काफी उसकी तलाश की, जब वह नहीं मिली तो पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी। परिवार को जब यह पता चला कि वह एक युवक के साथ रह रही तो उन्होंने उसके खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करा दी थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि युवती खतरे में है।
पुलिस ने कहा कि दंपति तब से प्रयागराज में रह रहे थे। पुलिस ने परिवार के साथ सुलह के लिए युवती को थाने में बुलाया था, लेकिन दंपति ने परिवार से मुलाकात करने से इनकार कर दिया।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि महिला ने बताया कि जिस युवक से उसने शादी की है उसे वह पिछले 12 वर्षों से जानती थी। शादी के बाद से वे प्रयागराज में रह रहे थे।
यह भी पढ़े
कॉलेज जा रही छात्रा का दिन-दहाड़े अपहरण, पुलिस दर्ज नहीं कर रही एफआइआर
बिहार में फटा कोरोना बम, पहली बार मिले 6133 पॉजिटिव, एक दिन में 27 की मौत
पचरूखी के मखनुपुर में दो पक्षों में हुई मारपीट में आधा दर्जन घायल
शिक्षकों को सरकार ने दी बड़ी राहत, अब हाजिरी लगाने रोज नहीं जाना होगा स्कूल
बिजली विभाग की अकर्मण्यता से नाराज ग्रामीणों ने जतायी नाराजगी, किया प्रदर्शन
बिहार में बेकाबू कोरोना, क्या लगेगा लॉकडाउन?